Advertisment

MI vs CSK: IPL 2023 के आज के मैच में यह 11 खिलाड़ी दिखा सकते हैं अपना दम, डालिए एक नजर

MI vs CSK - IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है लेकिन फैंस को जिस धमाकेदार मैच का इंतजार है वह आज 8 अप्रैल को दे

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK vs MI IPL

MI vs CSK - IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है लेकिन फैंस को जिस धमाकेदार मैच का इंतजार है वह आज 8 अप्रैल को देखने को मिलेगा। आज के डबल हेड मुकाबले में मुंबई और चेन्नई शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के लिए टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी तैयार हैं कि कौन का खिलाड़ी आज कमाल करेगा? किस खिलाड़ी के बल्ले से लगेंगे ज्यादा छक्के तो कौन सा खिलाड़ी आज जड़ेगा अर्धशतक?

Advertisment

धनश्री और श्रेयस अय्यर चोरी चुपके रचा रहे हैं शादी?

वहीं, किस गेंदबाज की गेंद आज उगलेगी आग?  इस मैच को लेकर फैंस इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि आईपीएल (IPL) के इतिहास में यह दोनों टीमों ने ही सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार  आईपीएल ट्रॉफी जीती है तो वहीं, CSK ने धोनी की कप्तानी में 4 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। इसलिए इस मैच को आप चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच का नाम दे सकते हैं।

आज के MI vs CSK मैच में यह खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Advertisment

हालांकि, एक चीज जो इस मैच में आपको नहीं देखते को मिलेगी वह है इसका विंटेज टच। ऐसा इसलिए क्योंकि MI के कायरान पोलार्ड और CSK के ड्वेन ब्रावो दोनों ही इस बार के आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि कौन से खिलाड़ी आज के मैच में ज्यादा रन बनाएंगे और सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।

लेकिन हम इस परेशानी का हल लेकर आए हैं और आपको बताएंगे की आज आप किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं और कौन से खिलाड़ी आज के मैच में आपको लिए रन बनाएंगे या विकेट लेंगे।

MI vs CSK: आज यह खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

Advertisment
  • इशान किशन
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • रुतुराज गायकवाड़
  • डेवोन कॉनवे
  • मोईन अली
  • बेन स्टोक्स
  • रोहित शर्मा

MI vs CSK: आज यह खिलाड़ी लेंगे सबसे ज्यादा विकेट

  • दीपक चाहर
  • मिचेल सैंटनर
  • रिले मेरेडिथ

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में आज किस टीम की होगी जीत?

बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड की तो चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं, चेन्नई बस 14 मैच जीत पाई है। लेकिन इस बार चेन्नई का पलड़ा काफी भारी लग रहा है क्योंकि आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए 2 मैचों में काफी अच्छे फॉर्म में हैं।

 

Cricket News General News Rohit Sharma Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai