Advertisment

"थोड़ा सा पैसा खर्च करते तो राशिद भी..." मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से जीता मुकाबला तो फैंस का आया रिएक्शन

MI vs GT: लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और उसने 7.1 ओवर में 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MI VS GT

MI vs GT: वानखेड़े स्टेडियम में IPL के मैच नंबर 57 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने 16 वें संस्करण में प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव का लगाया आईपीएल का पहला शतक शामिल था। इसके जवाब में जीटी की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन पर सिमट गई।

MI vs GT: मुंबई की धमाकेदार पारी

कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 61 रन जोड़े। रोहित 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 29 रन बनाकर आउट हुए। जबकि बाद में कुछ गेंदों पर, किशन ने भी 20 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। राशिद खान ने दोनों को एक ही ओवर में अपना शिकार बनाया। 

उसके बाद, सूर्यकुमार यादव ने पारी की कमान संभाली और अपना पहला आईपीएल शतक जड़ दिया। उन्होंने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। विनोद 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ने पारी को आगे बढ़ाया और 49 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

सूर्यकुमार ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर खुद के रनों को ट्रिपल फिगर तक पहुंचाया। उनकी पारी ने MI को 210 रनों के पार जाने में मदद की। गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपनी झोली में डाला।

MI vs GT: राशिद खान ने दिखाई कमाल की बल्लेबाजी 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और उसने 7.1 ओवर में 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पारी को आगे ले जाने की कोशिश की। लेकिन, मिलर 12वें ओवर में 26 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में तेवतिया ने 13 गेंद में 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

इसके बाद राशिद खान ने पारी को संभाला और MI को अपनी टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने से रोका। 24 वर्षीय राशिद खान 32 गेंदों में तीन चौकों और 10 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। हालाँकि, मुंबई ने मुकाबले को 27 रन से जीत लिया। आकाश मधवाल ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके। जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट झटका।

आइए देखें मुंबई की जीत और गुजरात की हार पर फैंस का रिएक्शन

 

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Gujarat Indian Premier League