in

MI vs GT: “तुला मानला रे भाऊ” सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी पर ट्विटर पर आई कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी से कांपा गुजरात

MI vs GT

MI vs GT : आईपीएल 2023 का मैच 57 आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि वानखेड़े गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया का पहले होमग्राउंड हुआ करता था। हार्दिक मुंबई की टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन आज वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं।

जहां पिछले दो हफ्तों में मुंबई की फॉर्म ने सभी का ध्यान खींचा है, वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम ने टूर्नामेंट के 16वें संस्करण में अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखा है। वे पिछले साल अपना पहला खिताब हासिल करने के बाद अब तक इस सीजन में 11 में से आठ मैच जीतकर अंकतालिका में नंबर 1 पर बने हुए हैं।

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी से कांपा गुजरात

मैच की बात करें गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की पारी की शुरुआत ठीक ही रही थी लेकिन स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने का जिम्मा सूर्यकुमार यादव ने उठाया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के मिले आमंत्रण का फायदा उठाया और 5 विकेट खोकर 218 रनों का बड़ा टारगेट गुजरात के सामने खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 6 छक्के और 11 चौके लगाए और 210 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की। 

बता दें कि अल्जारी जोसेफ की पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर ‘SKY’ ने अपना शतक पूरा किया। अब वह सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के बाद तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने MI के लिए आईपीएल में शतक बनाया है। वहीं, गत चैंपियन के लिए राशिद खान चार विकेट लेकर किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट झटके।

आइए देखें MI के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

  • 114 * – सनथ जयसूर्या बनाम CSK, मुंबई WS, 2008
  • 109* – रोहित शर्मा बनाम KKR, कोलकाता, 2012
  • 103* – सूर्यकुमार यादव बनाम GT, मुंबई पश्चिमी मैदान, आज
  • 100 * – सचिन तेंदुलकर बनाम KTK, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011
  • 100* – लेंडल सिमंस बनाम PBKS, मोहाली, 2014
आपको बता दें कि अब सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में 479 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

समय आ गया है अब युजवेंद्र चहल को लीजेंड का टैग दे दो: संजू सैमसन

MI vs GT

“PAYTM पर 1 करोड़ प्राप्त हुए” हार्दिक पांडया-आकाश अंबानी की गले लगाते तस्वीर पर आई MEMES की बाढ़