/sky247-hindi/media/post_banners/j2Xp1Dq1YyjII7XNRg8j.jpg)
MI vs PBKS
IPL 2023 में 22 अप्रैल 2023 को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत वानखेड़े स्टेडियम में होगी। यह टूर्नामेंट का 31वां मैच होगा। मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर जीत के बाद मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और बल्ले पर अच्छे से आती है। पिच से गेंद को अच्छा उछाल मिलता है और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से पावर प्ले में कुछ मदद मिल सकती है। इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।
देखिए रिकॉर्ड व आंकड़े
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 104 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम ने 56 मैच जीते हैं। इस मैदान पर आरसीबी का सबसे ज्यादा रन (235 बनाम एमआई) और केकेआर का सबसे कम स्कोर (67 बनाम एमआई) है।
हेड-टू-हेड
अब तक इन टीमों के बीच आईपीएल में 29 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 14 मैच जीते हैं। पिछली पांच मैचों में पंजाब ने तीन जीत हासिल की हैं, जबकि एमआई ने दो मैच जीते हैं।
मुंबई संभावित प्लेइंग इलेवन-
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, मोहम्मद अरशद खान, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला
पंजाब संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
- रोहित शर्मा
- इशान किशन
- तिलक वर्मा
- कैमरन ग्रीन
- अर्जुन तेंदुलकर
- जितेश शर्मा
- लियाम लिविंगस्टोन
- सैम करन
- अर्शदीप सिंह
- मैथ्यू शॉर्ट
- टिम डेविड
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)