in

“भाई तू टीम बना ले, बैटिंग आमिर खान कर लेगा”, रोहित शर्मा की एक और फ्लॉप पारी पर आई MEMES की बाढ़

रोहित शर्मा हसरंगा का शिकार हुए और 8 गेंदों में 7 रन खेलकर पवेलियन लौट गए।

MI vs RCB

MI vs RCB: आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। फैंस को जिस रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी इस मैच में सब देखने को मिल रहे हैं। बात करें दोनों टीमों की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था। ऐसे में दोनों टीमें जीत की तलाश में हैं और इस जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में खुद को आगे ले जाने के लिए जी जान लगा देंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10 अंकों के साथ पांचवें और मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस जरूर इस मुकाबले में उनसे बदला लेना चाहेगी।

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोए और 199 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के लिए क्रमशः 65 और 68 रनों की पारी खेली, जिसने टीम को बड़े लक्ष्य का पहुंचने में मदद की।

MI vs RCB: रोहित शर्मा एक बार फिर हुए फेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। इशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस 51 रनों की साझेदारी में इशान किशन ने 42 रनों का योगदान दिया। शर्मनाक बात यह रही की रोहित शर्मा उसी ओवर में 2 गेंद बाद हसरंगा का शिकार हुए और 8 गेंदों में 7 रन खेलकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के इस फॉर्म पर फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।

फैंस ने जमकर रोहित शर्मा को ट्रोल किया है और अपना गुस्सा निकाला है, आइए देखें रिएक्शन

 

विराट कोहली नवीन

“तेरा बाप है वो BS*K” नवीन उल हक ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक तो फैंस ने कुछ ऐसे उतारा भूत

IPL 2023 में दिखे 2040 के एमएस धोनी, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका