Advertisment

"मुंबई से ज्यादा तो ये दो लोग खुश हैं", RCB की शर्मनाक हार पर आई फैंस की प्रतिक्रिया

MI vs RCB: आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MI vs RCB: बैंगलोर ने मुंबई को दिया 200 का लक्ष्य 

MI vs RCB: आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर IPL पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ पांचवे और मुंबई इंडियंस 10 अंको के साथ छठे पायदान पर थी।

Advertisment

लेकिन मुंबई ने इस अहम मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग मारी है और 12 अंकों के साथ सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में करारी हार के बाद लुढ़क कर सांतवें स्थान पर पहुंच गई है।

MI vs RCB: बैंगलोर ने मुंबई को दिया 200 का लक्ष्य

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और RCB को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। फैंस इस मैच में विराट कोहली से एक बेहतरीन पारी के उम्मीद कर रहे थे लेकिन कोहली बस 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अनुज रावत भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐसे समय में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली तो वहीं, आज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 33 गेंदों में 68 रन निकले।

Advertisment

इन दोनों के बाद दिनेश कार्तिक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन तीनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़ें को छू नहीं सका। ऐसे में RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए।

मुंबई के बल्लेबाजों ने खेली ताबड़तोड़ पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत से ही बेहद आक्रामक नजर आई। उन्हें विकेट गिरने से भी कुछ फर्क नहीं पड़ा और बल्लेबाजों ने एकदम निडर होकर क्रिकेट खेला। कप्तान रोहित शर्मा (7 रन) और टिम डेविड (0 रन) ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने निराश किया लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने फैंस का काफी मनोरंजन किया।

Advertisment

MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। वहीं इशान किशन ने भी 42 रनों की पारी खेली और नेहाल वढेरा ने नाबाद 52 रन बनाए। इस तरह मुंबई ने मात्र 16.3 ओवर में ही 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद फैंस ने जमकर RCB को ट्रोल किया है, आइए देखें मजेदार MEMES और फैंस के रिएक्शन

 

Cricket News General News Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore Indian Premier League