Advertisment

डालिए एक नजर राजस्थान बनाम मुंबई के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम और संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम के बीच मैच शनिवार 2 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई और राजस्थान इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने अगले मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम और संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम के बीच मैच शनिवार 2 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि मुंबई को उसके पिछले मुकाबले में हार मिली थी।

Advertisment

दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 177 रन बनाए थे। ईशान किशन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने भी 41 रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में दिल्ली की खराब शुरुआत हुई और तीन विकेट जल्दी गिरे। हालांकि ललित यादव 48 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और दिल्ली को 4 विकेट से जीत दिलाई।

दूसरी राजस्थान ने अपने पहले गेम में हैदराबाद पूरी तरह दबाव बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 210 रन का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 55 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट और प्रसिंद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। मार्करम के 41 नाबाद और वाशिंगटन सुंदर के 40 रन की मदद से हैदराबाद 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अभी तक 25 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से मुंबई ने 13 में जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं। इसके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला।

Advertisment

कुल मैच- 25,  मुंबई जीता-13,  राजस्थान जीता- 11, नो रिजल्ट- 1 

शनिवार को मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी।

Advertisment

राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, और प्रसिद्ध कृष्णा।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Rajasthan