"औकात है तो आ जाना प्लेऑफ में" मुंबई की जीत के बाद आपस में भिड़े MI और RR की फैंस आर्मी

MI vs RR मैच के बाद ट्विटर पर भिड़े फैंस इस बीच, मैच के बाद, MI FANS ARMY ने राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट का करारा जवाब दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मुंबई राजस्थान

MI vs RR: आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस ने 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी की। साल 2008 में उद्घाटन संस्करण के बाद से इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 1000 मैच खेले गए हैं। इसके साथ ही यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि यह भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के 36वें जन्मदिन पर खेला गया था। मुकाबले में आईपीएल 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।

Advertisment

उनके सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने राजस्थान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 7.1 ओवर में 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसमें बटलर 18 रन बनाकर आउट हुए थे। उसके बाद तीन बल्लेबाजों के 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं करने और पांच बल्लेबाजों के दोहरे अंक के आंकड़े को पार नहीं करने के बावजूद टीम पारी के अंत में 212 रनों के स्कोर तक पहुंची। यह यशस्वी जायसवाल थे, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए।

MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने हारे हुए मैच में हासिल की बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। टीम ने अपने बर्थडे बॉय रोहित शर्मा को  3 रनों के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद कैमरन ग्रीन और इशान किशन ने मिलकर 62 रन बनाए, जिसमें कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। रविचंद्रन अश्विन के हाथों आउट होने से पहले इशान किशन (28) एक बार फिर बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखे।

लेकिन सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण चरण में आउट होने से पहले 29 गेंदों में एक धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली जिसने मुंबई के लिए जीत के दरवाजे खोले। वहीं, अंतिम के 3 ओवरों के दौरान टिम डेविड और तिलक वर्मा की 45* और 29 रनों की तूफानी पारी ने मुंबई को 3 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाने में मदद की। टिम डेविड ने मात्र 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। आखिरी ओवर में जब मुंबई को 17 रनों की जरूरत थी तो उन्होंने जेसन होल्डर को लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के जड़कर मुकाबला मुंबई को जीता दिया।

मैच के बाद ट्विटर पर भिड़े फैंस

इस बीच मैच के बाद MI FANS ARMY ने राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट का करारा जवाब दिया। जाहिर तौर पर जयपुर की टीम ने 'सॉरी वानखेड़े' कैप्शन के साथ रोहित शर्मा को आउट करते हुए संदीप शर्मा की एक तस्वीर अपलोड की थी। इसके जवाब में MI FANS ARMY ने टिम डेविड की गेंद को स्मैश करते हुए एक तस्वीर अपलोड की और कैप्शन दिया 'सॉरी राजस्थान'।

इस ट्वीट पर राजस्थान और मुंबई के फैंस आपस में भिड़ गए

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Rajasthan Australia tour of Bangladesh 2021 Rohit Sharma