Advertisment

"बीवी ने केक काटने बुलाया होगा" रोहित शर्मा 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन तो फैंस की आई प्रतिक्रिया

MI vs RR: आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है जो इस मैच को और खास बना देता है। लेकिन, संदीप शर्मा ने उनका सेलिब्रेशन बर्बाद किया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
mi vs rr रोहित शर्मा

MI vs RR: आईपीएल (IPL) 2023 के 42वें मैच में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान राॅयल्स से हो रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान और मुंबई के बीच यह आईपीएल का 1000वां मैच है। इसके साथ ही आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है जो इस मैच को और खास बना देता है। लेकिन, राजस्थान के संदीप शर्मा ने उनका बर्थडे सेलिब्रेशन बर्बाद कर दिया।

Advertisment

मुंबई के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में आज सलामी बल्लेबाजों का फॉर्म में आना बेहद ही मायने रखता था। क्योंकि संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं।

MI vs RR: रोहित शर्मा मात्र 3 रन बनाकर हुए आउट

राजस्थान रॉयल्स के दिए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका मात्र 14 के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित गेंदबाज संदीप शर्मा की नकल गेंद को पढ़ने में विफल रहे और 3 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन पर फैंस भड़क गए और उन्हें जमकर गालियां देनी शुरू कर दी।

Advertisment

आइए देखें रोहित शर्मा के आउट होने पर फैंस का कैसा है रिएक्शन

यशस्वी जायसवाल बने राजस्थान के संकट मोचक

राजस्थान के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली। लेकिन बटलर 18 रन पीयूष चावला का शिकार हुए और टीम को पहला बड़ा झटका उनके रूप में लगा। कप्तान संजू सैमसन भी बड़ी पासरी नहीं खेल पाए और 14 रनों बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें को पार नहीं कर पाया जो काफी शर्मनाक बात है।

लेकिन यशस्वी जायसवाल जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 43 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी वह आज भी कहर बरपाते नजर आए। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्के लगाकर 124 रनों की बड़ी पारी खेली। उनके इस पारी के बदौलत राजस्थान ने 212 रन बनाए।

Cricket News General News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Rajasthan Indian Premier League