MI vs SRH : आईपीएल का 69वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि हैदराबाद टूर्नामेंट में पहले से ही एलिमिनेट हो चुकी है और वह आज मुंबई के प्लेऑफ की उम्मीदों को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।
चल रहे आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए, मुंबई इंडियंस को न केवल हैदराबाद को हराना होगा, बल्कि खुद की रन रेट में बढ़ोतरी करनी होगी क्योंकि RCB का नेट रन रेट उनसे ज्यादा है। ऐसे में आज के मैच में मुंबई पूरी तैयारी के साथ उतरी है। गौरतलब है कि मुंबई की बल्लेबाजी फुल फॉर्म में है लेकिन उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद की तरफ से विवरांत शर्मा (VIVRANT SHARMA) ने अपना IPL डेब्यू किया और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए। दोनों ने शुरुआत से लेकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को बड़े टोटल की तरफ पहुंचाने के लिए शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी देखने को मिली। अपना पहला मैच खेल रहे विवरांत शर्मा ने बल्ले से मैदान में कोहराम मचाया और 47 गेंदों में 69 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े और फैंस को अपना दीवाना बनाया। फैंस जरूरी जानना चाहेंगे की आखिर विवरांत शर्मा कौन हैं?
MI vs SRH : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे विवरांत शर्मा (VIVRANT SHARMA) के बारे में-
जम्मू के विवरांत शर्मा 23 साल के हैं और आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें SRH ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक भयंकर लड़ाई के बाद प्रतिभाशाली बल्लेबाजी ऑलराउंडर को अपने पलड़े में किया था। बता दें कि विवरांत की बोली 20 लाख रुपये से शुरू होकर, 13 गुना तक यानि 2.6 करोड़ तक गई थी।
हालांकि, SRH ने इस धुआंधार बल्लेबाज को पूरे सीजन में मौका नहीं दिया और आखिरी के मैच में डेब्यू कराया। हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सीजन में विवरांत जरूर टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने और बड़े कारनामे करें।