रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए माइकल क्लार्क ने कहा मुझे उनपर भरोसा है, भड़के फैंस बोले "भरोसे वाले ही ****"

माइकल क्लार्क ने रोहित की कप्तानी पर भरोसा जताते हुए कहा 'मैं अपना यकीन रोहित पर रखूंगा, क्योंकि मुझे लगता है वह बहुत अच्छे कप्तान है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Michael Clarke And Rohit

Michael Clarke And Rohit

7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को 209 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद चारों ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

लोग पांच बार आईपीएल ट्रॉफी विजेता रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार को पचा नहीं पा रहे। कुछ पूर्व खिलाड़ी रोहित को कप्तानी से हटाने तक की बात करते नजर आए हैं। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए बयान दिया है। क्लार्क का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित के बचाव में आए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली करारी हार के साथ भारतीय टीम दो बार WTC फाइनल में जगह बनाने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रही। रोहित की कप्तानी में मिली इस हार के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उनके नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए, रोहित को कप्तानी से हटाने तक की बातें कर रहे हैं।

इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में रोहित की कप्तानी पर भरोसा जताते हुए कहा 'मैं अपना यकीन रोहित पर रखूंगा, क्योंकि मुझे लगता है वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। रोहित मैदान पर पॉजिटिव और आक्रामक नजर आते है।'

Advertisment

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड के रोहित को वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी के हटाने के सवाल पर जवाब देते हुए क्लार्क ने कहा कि 'रोहित शर्मा कि कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने का मतलब यह नहीं हैं कि रोहित कप्तानी के लायक नहीं है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार खिताब जीतने में कामयाब रही है।'

बता दें कि 2021 में कोहली की कप्तानी में भी भारतीय टीम WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी। इसके बाद रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इन अहम मुकाबलों में भारतीय टीम की हार ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर फैंस के मन में सवाल खड़ा कर दिया है। देखना दिलचप्स होगा कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी रोहित की कप्तानी पर भरोसा दिखाएगा या नहीं।

यहां देखिए क्लार्क के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Twitter Reactions India Cricket News Australia T20-2023 Test cricket World Test Championship (2021-23) Rohit Sharma