Advertisment

माइकल वॉन ने नस्लवादी टिप्पणी मामले में अजीम रफीक से मांगी माफी

माइकल वॉन पर हाल में 2009 में यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए एशियाई खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Michael Vaughan

Michael Vaughan ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर हाल में 2009 में यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए एशियाई खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया। इसी क्रम में लगाये गये आरोपों पर माइकल वॉन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अजीम रफीक से इस मामले में माफी मांगी है और कहा कि अजीम जिस चोट से गुजरे हैं, उसके लिए उन्हें खेद है।

Advertisment

आरोपों ने मुझे चोट पहुंचाई

माइकल वॉन ने कहा इन आरोपों ने उन्हें चोट पहुंचाई है, क्योंकि इंग्लैंड के कप्तान के रूप में उनकी छवि ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को एक करने की थी। वॉन ने कहा कि उन्होंने कभी भी नस्लवादी टिप्पणी नहीं की, लेकिन इन आरोपों से अधिक चोट लगी। लगाये गये आरोपों के बीच माइकल वॉन को आगामी एशेज के लिए बीबीसी के स्पेशल कवरेज से टीम से भी हटा दिया गया।

वॉन ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि मुझे वह घटना याद नहीं है। मैं 18 साल तक यॉर्कशायर का खिलाड़ी था। मैं उस क्लब के लिए साइन करने वाला पहला खिलाड़ी था, जो उस काउंटी में पैदा नहीं हुआ था। ये मेरे आखिरी कुछ मैच थे और मुझे यह स्पष्ट रूप से याद है कि हमारे पास यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले चार एशियाई खिलाड़ी थे। सचिन तेंदुलकर पहले विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस क्लब से खेलने के लिए हस्ताक्षर किया था।

Advertisment

माइकल वॉन ने जताया खेद

वॉन ने आगे कहा कि मुझे अजीम रफीक के लिए खेद है, जिससे वह गुजरे हैं। मेरा मानना है कि जब आप यॉर्कशायर के लिए खेल चुके होते हैं तो आप हमेशा से यॉर्कशायर के खिलाड़ी हो जाते हैं। मुझे उस सभी चोट के लिए खेद है, जिससे वह गुजरा है।

पिछले हफ्ते वेस्टमिंस्टर में डीसीएमएस की सुनवाई में बोलते हुए अजीम रफीक ने संसदीय चयन समिति से कहा था कि माइकल को अपमानजनक टिप्पणी करना याद नहीं होगा, क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

Cricket News General News England Michael Vaughan