पूर्व क्रिकेटरों के लिए सोशल मीडिया समय बिताने का एक अच्छा साधन है। ये सभी सोशल मीडिया के जरिए ही अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया को अपने लिए टाइमपास और आनंद का साधन बना लिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर इसके उदाहरण हैं।
ये दोनों पूर्व क्रिकेटर समय-समय पर एक-दूसरे पर व्यंग करते हुए नजर आते हैं। माइकल वॉन ने हाल ही में वसीम जाफर को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया है। इससे पहले एशेज सीरीज में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन पर वसीम जाफर ने माइकल वॉन पर तंज कसा था।
वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए जाफर
रविवार को माइकल वॉन ने जाफर को ट्रोल किया। दरअसल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान वसीम जाफर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद वॉन ने उनकी खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
माइकल वॉन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, "कुछ चीजें वसीम को नहीं बदलती हैं,"। साथ ही कैप्शन लिखा, "आशा है कि आप ठीक हैं वसीम जाफर। वीडियो में माइकल वॉन इंडिया महाराजा के स्कोर कार्ड को दिखाते हुए और ड्रिंक का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए वीडियो-
Hope you are ok @WasimJaffer14 😜😜😜 pic.twitter.com/1Akl8quxnK
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 22, 2022
वसीम जाफर ने भी माकइल वॉन के ट्वीट का जवाब दिया। जाफर ने माइकल वॉन के एक मास्टरक्लास वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, वेरी गुड, माइकल। बल्लेबाजी पर जाने से पहले ये वाली मास्टरक्लास नहीं देखनी चाहिए थी।
Haha very good Michael 😜😅
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 23, 2022
In hindsight shouldn't have watched this masterclass before going to bat 😛 https://t.co/O430v1UBwL pic.twitter.com/OgzErMM61K
वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को हराया
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुए मैच की बात करें तो जाफर के शून्य पर आउट होने के बावजूद कैफ की अगुवाई वाली महाराजा ने 209 रन बनाए। नमन ओझा ने शानदार शतक लगाया। फिर भी सैमी की अगुवाई वाली वर्ल्ड जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। केविन पीटरसन और इमरान ताहिर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।