Advertisment

'आप एक खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए नहीं चुन सकते कि उसने अतीत में क्या किया है'- माइकल वॉन ने विराट कोहली पर साधा निशाना

माइकल वॉन को लगता है कि लगातार असफलत होने के साथ ही विराट कोहली के भारतीय टी-20 टीम में चयन को लेकर सवाल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि लगातार असफल होने के साथ ही विराट कोहली के भारतीय टी-20 टीम में चयन को लेकर सवाल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वॉन ने ये भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि कोहली को तुरंत हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा जैसे इनफार्म बल्लेबाज जिन्होंने सीमित अवसर का भरपूर फायदा उठाया, पूर्व भारतीय कप्तान की जगह लेने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

विराट कोहली की वापसी से दूसरे टी-20 मैच में दीपक हुड्डा को नहीं खिलाया गया। उनकी जगह विराट ने ली। हालांकि कोहली दूसरे टी-20 में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है। हालांकि, टीम प्रबंधन उन्हें सपोर्ट कर रहा है। जबकि कई पूर्व क्रिकटरों ने विराट को ब्रेक लेने की सलाह दी है।

माइकल वॉन ने विराट कोहली के टी-20 भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

दूसरे टी-20 मैच के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए विराट के टी-20 भविष्य को लेकर माइकल वॉन ने कहा कि, 'उन्हें (विराट) अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने की जरूरत हैं। मुझे यकीन है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उन्हें बाहर करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन आप एक खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए नहीं चुन सकते कि उसने अतीत में क्या किया है।'

Advertisment

माइकल वॉन ने आगे कहा कि, 'मैं कह रहा हूं कि उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है। इसलिए अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों से चूकते हैं तो उनके लिए अच्छी बात होगी। लेकिन ऐसा ग्राउंड जहां अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ तेजी से स्कोर कर सके तो ट्रेंट ब्रिज फॉर्म में वापसी के लिए अच्छा मैदान है।'

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी विराट कोहली के टी-20 टीम में चयन को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जब विश्व के नंबर-2 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को टी-20 टीम से क्यों नहीं।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 India tour of England 2022