Advertisment

माइकल वॉन को रास नहीं आई सचिन तेंदुलकर की राय, बोले- 'उनसे सवाल करने वाले हम कौन होते हैं?'

माइकल वॉन को सचिन के नये नियम बनाने की राय पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्रिकेट के भगवान से कैसे सवाल किया जा सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Michael Vaughan

Michael Vaughan (Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जहां मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाते हुए मैच ड्रॉ कराया और खुद को एशेज सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर किया। बेन स्टोक्स ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। हालांकि किस्मत ने भी उनका साथ दिया।

Advertisment

मैच के पहली पारी में जब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कैमरून ग्रीन की शानदार गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरे, जिसके कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया। इस घटना के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया और गेंदबाजों के पक्ष में नया नियम बनाने की इच्छा जताई। उनके इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भी समर्थन किया।

माइकल वॉन को सचिन की मांग रास नहीं आई

हालांकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को सचिन के नये नियम बनाने की राय पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्रिकेट के भगवान से कैसे सवाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर से सवाल करने वाले हम कौन होते हैं? लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर वह इस समय खेल रहे होते, तो वो भी चाहते कि विकेट पर गेंद लगने के बाद बेल्स गिरे, नहीं तो आउट न दिया जाए।

सचिन तेंदुलकर ने घटना को लेकर ट्वीट किया था और कहा कि हीटिंग द स्टंप का कानून बनाया जाना चाहिए। जब गेंद स्ंटप पर लगती है, लेकिन बेल्स नहीं गिरती तो गेंदबाजों के साथ न्याय नहीं होता। इसलिए गेंदबाजों के पक्ष में नियम बनाना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में शेन वॉर्न को टैग किया था। इस पर शेन वॉर्न ने उन्हें जवाब दिया था।

 

वार्न ने सचिन का समर्थन करते हुए कहा, 'हां यह चर्चा करने के लिए कुछ है। मैंने सचिन से ट्विटर पर कहा कि मैं इसे कमेटी के पास ले जाऊंगा। मुझे लगता है कि बेल्स को गिरना चाहिए, समीक्षा करने में खेल से बहुत अधिक समय लगेगा। लेकिन हां यह निश्चित रूप से चर्चा करने के लिए कुछ है।'

Test cricket Cricket News India General News