Advertisment

माइकल वॉन ने शेष एशेज टेस्ट मैचों को एमसीजी में ही कराने का रखा पक्ष

पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने कहा है कि कोविड को मद्देनजर रखते हुए बचे हुए एशेज टेस्ट मैचों को मेलबर्न में ही आयोजित करना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Michael Vaughan

Michael Vaughan ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम के दो सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोविड-19 संक्रमित पाए गए। इसके बाद एक दहशत की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें पूरी टीम को रैपिड एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ा। इस वजह से सोमवार 27 दिसंबर को खेल आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ।

Advertisment

इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस पूरे परिदृश्य पर जल्द से जल्द फैसला लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को अगला टेस्ट मैच मेलबर्न में ही खेलने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इससे कठिन समय में खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्ट और प्रोडक्शन स्टाफ की सिडनी यात्रा से बच जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को महसूस करना होगा कि यह आसान नहीं होगा: माइकल वॉन

इस मुद्दे पर फॉक्स क्रिकेट से माइकल वॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को स्थिति के संदर्भ में जल्दी और सक्रिय होना चाहिए। क्या अगला टेस्ट मैच यहां मेलबर्न में एमसीजी की रोशनी में खेला जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि हम सभी विक्टोरिया में ही रहें जहां के प्रोटोकॉल सिडनी से अलग हैं? आप एससीजी में पहुंचें, टीम में पहले दिन एक मामला है और टेस्ट मैच बंद है।"

Advertisment

वॉन ने आगे कहा, "निश्चित रूप से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सक्रिय होना होगा और यह महसूस करना होगा कि आज सुबह (इंग्लैंड टीम के साथ) हमने जो देखा है, उसके साथ यहां रहना आसान नहीं है। तथ्य यह है कि यह एक परिवार का सदस्य है (जो पॉजिटिव पाया गया), क्रिसमस के दिन हर कोई उस परिवार के सदस्य के आसपास होने वाला है इसलिए ऐसी स्थिति में कोरोना फैल सकता है। मेरे ख्याल से हमें यहीं मेलबर्न में रहकर अगला टेस्ट मैच खेलना चाहिए और अवलोकन करना चाहिए कि 10 दिन बाद स्थिति क्या होती है।"

Australia Cricket News England Ashes 2023