विराट कोहली का इंडियन टी-20 लीग 2022 में खराब प्रदर्शन जारी है। रविवार 8 मई को हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर वह गोल्डन डक पर आउट हुए। कोहली टूर्नामेंट में तीसरी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं। मैच के पहले ओवर में जगदीश सुचित की पहली गेंद पर विराट कोहली विलियमसन को कैच थमा बैठे।
कोहली अपने पूरे इंडियन टी-20 लीग करियर में सिर्फ 6 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, जिसमें से 3 बार वह मौजूदा सीजन में हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली की फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उन्हें खेल से ब्रेक लेना चाहिए। उनका मानना है कि एक ब्रेक से कोहली को अपना माइंड क्लीयर करने और आसानी से फॉर्म में वापस आने में मदद मिलेगी।
माइकल वॉन ने ट्वीट कर दिया सुझाव
माइकल वॉन ने ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, 'कभी-कभी खेल से खिलाड़ी को एक ब्रेक की जरूरत होती है, ये खिलाड़ी जितना क्रिकेट खेलते हैं, एक ब्रेक उतना ही अच्छा होता है।' वॉन से पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को ब्रेक लेने का सुझाव दिया था। शास्त्री ने कहा था कि कोहली को आगे क्रिकेट खेलना है और ब्रेक लेने से उन्हें फॉर्म में लौटने और खेल में मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि विराट कोहली इंडियन टी-20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रविवार को आउट होने से पहले वह टूर्नामेंट में 6500 रन पूरा करने से सिर्फ 1 रन दूर थे। कोहली ने टूर्नामेंट के इस सीजन में 12 मैचों में 19.64 की औसत से केवल 216 रन बनाए हैं।
कल के मैच की बात करें तो कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद बैंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ 192 रन बनाए। इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 50 गेंदों में 73 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में नाबाद 30 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में वानिंदु हसरंगा ने हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और पांच विकेट झटके। बैंगलोर ने 67 रनों से मैच जीत लिया। बैंगलोर का अगला मैच 13 मई को पंजाब से होगा।