श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 21 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने से कुछ दिन पहले श्रीलंका के फील्डिंग कोच शेन मैकडरमॉट कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर शेन फिलहाल टीम होटल में सेल्फ-आइसोलेट कर रहे हैं।
वहीं, मुख्य कोच मिकी आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और फिजियो ब्रेट हर्रोप को शेन के नजदीकी संपर्क में आने के कारण आइसोलेशन में बिताना पड़ेगा। इन सबके बावजूद टेस्ट सीरीज पर कोई खतरा नहीं है और वह तय कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ेगी। कोचिंग स्टाफ पिछले कुछ दिनों में टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहा था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल समिति के प्रमुख प्रो अर्जुन डी सिल्वा का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी उनके नजदीकी सम्पर्क में नहीं आया है।
श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल समिति प्रमुख ने इसपर क्या कहा?
प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने इस मसले पर कहा, "खिलाड़ियों का सीधे सम्पर्क नहीं रहा है। सभी नजदीकी सम्पर्कों का कल एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा, वहीं एक और टेस्ट पहले मैच के शुरू होने से पहले किया जाएगा। श्रीलंका के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने दोनों डोज वैक्सीन लगवा रखी है। इसलिए ऐसे कम आसार हैं कि पहला मैच प्रभावित होगा।"
गौरतलब है कि श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर इस दो टेस्ट की सीरीज के बाद अपना पद छोड़ देंगे। आर्थर को इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर का हेड ऑफ़ क्रिकेट नियुक्त किया गया है, जिसके कारण उन्होंने कुछ दिन पहले श्रीलंका के कोच पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। हालांकि, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण शायद आर्थर को आइसोलेशन में रहते हुए ही यह टेस्ट सीरीज देखनी पड़ सकती है।
इस बीच, आगामी श्रृंखला में वेस्टइंडीज और श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहेगा। जहां एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम कागज पर थोड़ी मजबूत नजर आती है, वहीं श्रीलंका को घरेलू फायदा जरूर मिलेगा।