Advertisment

मिहिर दिवाकर को फँसाने के चक्कर में खुद फंसे धोनी, पोस्ट हुआ वायरल; इस दिन होगी जेल...!

मिहिर दिवाकर का सोशल पोस्ट वायरल, एमएस धोनी निकले बड़े चोर...!

author-image
Joseph T J
New Update
MS Dhoni is ready to Roar in the IPL 2024

Mihir Diwakar's social post goes viral, MS Dhoni turns out to be a big thief?

Mihir Diwakar's vs MS Dhoni: दो दिन पहले यह खबर वायरल हुई थी कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों की ठगी हुई है. धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर पर ही धोनी से 15 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. लेकिन अब मिहिर दिवाकर ने महेंद्र सिंह धोनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मिहिर दिवाकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया है कि मैंने नहीं बल्कि धोनी ने मेरे कुछ पैसे चुराए हैं और उम्मीद है कि वह मुझे पैसे लौटा देंगे। इसलिए ये मामला इस वक्त जोरों से चर्चा में है.

Advertisment

आख़िर मामला क्या है?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके कुछ बिजनेस पार्टनर्स ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी की याचिका दायर की थी। 2017 में, मिहिर दिवाकर ने विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, इन आरोपों में दावा किया गया था कि मिहिर द्वारा उस समझौते का पालन न करने की वजह से धोनी को 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था. इंडिया टुडे ने इस बारे में रिपोर्ट दी थी.

यह दावा किया गया था कि अर्का स्पोर्ट्स ने फ्रेंचाइजी शुल्क के भुगतान और लाभ बंटवारे में गड़बड़ी की है। इस संबंध में याचिका में आरोप लगाया गया कि धोनी ने 15 अगस्त 2021 को मिहिर दिवाकर के साथ उनकी ओर से सभी लेन-देन की देखभाल करने का समझौता रद्द कर दिया.

मिहिर दिवाकर द्वारा समझाया गया

इस बीच, मिहिर दिवाकर ने धोनी और उनके कुछ बिजनेस सहयोगियों द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। मिहिर दिवाकर ने इस संबंध में 'एक्स' (ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट लिखा है। मिहिर दिवाकर ने दावा किया, "यह खेल जगत में मेरी छवि खराब करने की कोशिश है।" ''महेंद्र सिंह धोनी ने खुद 2017 में क्रिकेट अकादमी का कामकाज मिलकर देखने का समझौता किया था. उन्होंने यह समझौता कभी वापस नहीं लिया", मिहिर दिवाकर ने दावा किया।

"मुझे धोनी को कोई पैसा नहीं देना है। दूसरी ओर धोनी को मुझे 5 करोड़ रुपये देने होंगे. ये पैसे धोनी ने सीधे क्रिकेट अकादमी से लिए थे. मैंने बेहद मेहनत से खेल की दुनिया में अपना नाम कमाया है।' लेकिन अपनी प्रसिद्धि का फायदा उठाकर धोनी मुझ पर दबाव डालकर मेरे व्यापारिक और सामाजिक रिश्ते खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं'' मिहिर दिवाकर ने सनसनीखेज आरोप लगाया है.

'धोनी ने खुद की बड़ी गलती'

इस बीच मिहिर दिवाकर ने उल्टे धोनी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. “धोनी और उनके कुछ सहयोगियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी न्यूग्लोब उपजगर्कधक इंडिया लिमिटेड के संस्थापक के खिलाफ साजिश रची है। इसके खिलाफ इस कंपनी के संस्थापक भी धोनी से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं. लेकिन धोनी उन्हें जवाब नहीं दे रहे हैं”, मिहिर दिवाकर ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया।

MS Dhoni