बैंगलोर के डॉयरेक्टर माइक हेसन ने किया खुलासा, आखिर विराट कोहली ने किस कारण से कप्तानी छोड़ी?

माइक हेसन ने यह भी बताया कि विराट कोहली और टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसिस के नाम की सिफारिश की थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli ( Image Credit: BCCI/IPL)

Virat Kohli ( Image Credit: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। वहीं आगामी संस्करण के शुरू होने से पहले बैंगलोर की टीम ने फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वह विराट कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने 2013 से 2021 तक बैंगलोर का नेतृत्व किया था।

Advertisment

इस बीच बैंगलोर के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कोहली के योगदान की सराहना। उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली और टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दोनों ने फाफ डु प्लेसिस के नाम की सिफारिश की थी।

माइक हेसन ने आरसीबी अनबाक्स में रखी अपनी बात

आरसीबी अनबाक्स पर बोलते हुए माइक ने कहा कि कप्तान के रूप में विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी को सब कुछ दिया। उन्होंने अपना तन मन बैंगलोर के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा जब आप किसी भूमिका से इस्तीफा देते हैं तो आप एक ब्रेक चाहते हैं। वह एक सीनियर खिलाड़ी और बल्लेबाज के तौर पर टीम में आनंद लेना चाहते हैं और हम इसका सम्मान करते हैं।

माइक हेसन ने आगे कहा कि यहां चीजें बदल गई है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बैंगलोर के लिए गेम जीतने और जीतने की इच्छा के मामले में स्थिति बदल गई है। हमने विराट से कप्तानी के विकल्पों के बारे में बात की थी और वह फाफ के लिए उत्साहित थे। मैंने एबी डिविलियर्स से भी विचार विमर्श किया।

Advertisment

चेन्नई ने डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने पिछले संस्करण में चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 16 मैचों में 633 रन बनाए थे और चेन्नई को चौथा खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

पिछले महीने मेगा ऑक्शन में बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा। अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बैंगलोर 27 मार्च को पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Virat Kohli Cricket News Bangalore