20-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और और पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन सभी को 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। दोनों टीमों अभ्यास मुकाबले खेल रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऊपर जमकर बरसे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को लेकर उनकी जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पेट निकले हुए और चयन के लिए कोई फिटनेस मानक निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी ही फिटनेस को गंभीरता से लेते हैं। इसके अलावा मिस्बाह उल हक ने अभ्यास मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार पर भी टीम की आलोचना की है।
जानिए क्या कहा पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने
मिस्बाह उल हक ने कहा कि, स्पष्ट रूप से फिटनेस मुद्दा दिखाई दे रहा है। वकार ने चार बार <कोच के रूप में> छोड़ा, मैंने एक बार छोड़ा। मेरे जैसे खिलाड़ी, शोएब मलिक और यूनिस खान फिटनेस को लेकर काफी सतर्क थे और हम खुद को फिट रखने को देखते थे। जो लोग दूसरों को लिमिटेशन से बाहर जाने देते हैं, वे अच्छे प्रशिक्षक या अच्छे कोच नहीं माने जाते हैं।'
उन्होंने कहा कि, 'उनके पेट दिखाई दे रहे हैं। उनका निचला हिस्सा भारी है और वे हिल नहीं सकते। इसके पीछे कारण यह है कि एक भी फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है, कोई बेंचमार्क नहीं है।' मिस्बाह उल हक ने पीसीबी को भी जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि, 'घरेलू सीजन के दौरान फिटनेस टेस्ट का स्तर मजाक बन जाता है। हम कहते थे कि इंटरनेशनल स्तर के मानक का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर भी किया जाना चाहिए। घरेलू स्तर पर जिम्मेदार लोगों ने फिटनेस को लेकर हमेशा हमारा विरोध किया।'