बीबीएल 2021 में आज खेले गये मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स ने मिचल मार्श (86) और लॉरी इवांस (नाबाद 42) की आतिशी पारी की बदौलत लगातार पांचवी जीत हासिल की है। पर्थ ने 20 ओवर में 206 रन विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवर में 185 रन ही बना सकी। हालांकि मेलबर्न की ओर से एरोन फिंच (68) और निक मैडिंसन (67) ने प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके।
मार्श और इवांस की मदद से पर्थ ने बनाया विशाल लक्ष्य
बिग बैश लीग 2021 में आज 17वां मुकाबला पर्थ स्कार्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पर्थ स्कार्चर्स ने बल्लेबाजी चुनी। टीम को शुरुआत में ही झटका लगा और जोश इंगलिस केवल 2 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर आउट हो गये। हालांकि इसके बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट और मिचल मार्श ने पारी संभाला और टीम का स्कोर 7 ओवर में 50 के पार पहुंचाया।
इस बीच 68 रन के स्कोर पर पर्थ को दूसरा झटका लगा। कैमरन बैनक्रॉफ्ट (24) को विल सदरलैंड ने हार्पर के हाथों कैच कराया। मिचल मार्श आज भी अपने रंग में नजर आये और उन्होंने मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 53 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली। निचले क्रम में लॉरी इवांस ने भी तेजतर्रार पारी खेली और सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाये।
इसके अलावा कॉलिन मुनरो और एश्टन एगर ने क्रमश: 20-20 रनों का योगदान दिया। पर्थ स्कार्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
फिंच-मैडिंसन की पारी व्यर्थ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य पर ही उसका पहला विकेट मैकेंजी हार्वे (0) के रूप में रूप में गिरा। हालांकि इसके बाद एरोन फिंच और निक मैडिंसन ने शानदार साझेदारी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की मैच में वापसी कराई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की।
एरोन फिंच ने 43 गेंदों में 68 रन बनाये, जबकि निक मैडिंसन ने 41 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 30 रन बनाये। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और टीम मिली मजबूत वापसी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। इस तरह उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पर्थ स्कार्चर्स के लिए एश्टन एगर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।