Advertisment

मिचेल मार्श ने एशेज में वापसी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इंटरनेट पर आई memes की बाढ़

मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mitchell-Marsh

Mitchell-Marsh

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स के मैदान में एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी मेजबान इंग्लिश टीम, तीसरे मुकाबले में वापसी के लिए भरपुर जतन करती नजर आ रही है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रन ही बना पाई। जवाब में इंग्लिश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना चुकी है।

Advertisment

मिचेल मार्श ने लड़खड़ाती ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला

शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने वाले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को तीसरे टेस्ट में आराम देकर ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श पर दांव खेला था। कंगारुओं का यह दांव काफी सही रहा। मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।

दरअसल टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 रनों के स्कोर पर टीम ने सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया। वार्नर, इंग्लिश टीम के शानदार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। इसके बाद इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले मार्क वुड ने उस्मान ख्वाजा के रूप में टीम को दूसरा झटका दिया। ट्रैविस हेड ने 39 रनों की पारी खेलकर मिचेल मार्श के साथ 155 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

Advertisment

एशेज में वापसी करने वाले मिचेल मार्श ने 118 गेंदों पर 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 268 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस वोक्स ने 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की 39 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना चुकी है। इंंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया से 195 रनों से पीछे है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News England Mitchell Marsh Ashes 2023