Advertisment

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर हुए मिशेल मार्श, जानें वजह?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श एंकल की चोट के कारण जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mitchell Marsh

Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श एंकल की चोट के कारण जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। मार्श के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि मिचेल का बाहर होना हारना निराशाजनक है, लेकिन आगामी टी-20 विश्व कप के लिए फिटनेस सबसे पहले  है, जहां टीम को उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी।

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के हवाले से कहा कि, "मिच के लिए यह निराशाजनक है लेकिन कुछ बहुत महत्वपूर्ण चीजें सामने आ रही हैं।"

मार्श को रविवार को टाउन्सविले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लगी थी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीता था। मार्श अब वापस घर लौटेंगे, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उनके उपलब्ध होने की संभावना है, जो 21 सितंबर से शुरू होगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस मार्श की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे बुधवार को टाउन्सविले में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा।

इंगलिस वर्तमान में लंदन स्पिरिट का हिस्सा हैं, जो द हंड्रेड 2022 के फाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ में हैं। वह ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर स्पिरिट में शामिल हुए थे और राष्ट्रीय टीम में बुलाए जाने से पहले केवल एक मैच खेला था।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में होंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2022

बता दें कि इस  बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से खेला जाना है। ओमान और यूएई में पिछले साल हुए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया की ये न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से एकतरफा जीत थी। फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान केन विलियम्सन के 85 रनों की मदद से चार विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में डेविड वार्नर के 53 और मिचेल मार्श के नाबाद 77 रनों की मदद से केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट का पहला मैच 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। ये ग्रुप स्टेज का मैच है। सुपर-1 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Australia General News Australia vs Zimbabwe 2022 Mitchell Marsh