पाकिस्तान सीरीज से बाहर हुए मिचल मार्श को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द दिल्ली टीम से जुड़ेंगे

चोटिल होकर मिचल मार्श पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए फ्रेंचाइजी दिल्ली से जुड़ेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mitchell Marsh

Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचल मार्श चोटिल होकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज से बाहर होने के बाद वह इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली में शामिल होंगे। वह अभी तक अपनी चोट से रिकवर नहीं हुए हैं और वह भारत आकर रिकवरी पूरी करेंगे।

Advertisment

बता दें कि मार्श 27 मार्श को फिल्डिंग अभ्यास करते हुए कूल्हे में चोट लग गई और पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया। वहीं अब वह पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दिल्ली ने पिछले महीने मेगा नीलामी में मिचल मार्श को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 6 अप्रैल को ही दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे और दाएं हाथ के बल्लेबाज फिजियोथेरेपिस्ट पैट फरहार्ट की देखरेख में अपनी रिकवरी करेंगे, जो 2020 के इंडियन टी-20 लीग सीजन से दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ है।

सीए ने बुधवार को बयान में ये बातें कही

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार 30 मार्च को एक बयान में कहा, 'मार्श दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने के लिए भारत की यात्रा करेंगे, जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वर्तमान न्यू साउथ वेल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट फरहार्ट क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद उनकी रिकवरी का प्रबंधन करेंगे।'

Advertisment

मार्श पहले ही दिल्ली के लिए पहले तीन मुकाबलों से चूकने वाले थे, क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए टीम का हिस्सा थे। हालांकि अब सीरीज से बाहर होने के बाद उन्होंने निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, यात्रा और आइसोलेशन के बिना रिकवरी पर फोकस करने में सक्षम होना सबसे अच्छा तरीका है।

मिचल मार्श ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर होने से निराश हूं, लेकिन अगले दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिर से शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं।'  मार्श के इंडियन टी-20 लीग करियर की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 21 मैच खेले हैं और कुल 225 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग में कुल 20 विकेट चटकाए हैं।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Australia Mitchell Marsh Delhi