लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में आइकॉनिक खिलाड़ियों के नामों की घोषणा सुनकर फैंस के बीच उत्सुकता तेज हो गई है। लीग में इयान बटलर (न्यूजीलैंड), मिशेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड), एल्टन चिगुंबुरा (जिम्बाब्वे), धम्मिका प्रसाद (श्रीलंका), पारस खड़का (नेपाल), चमिंडा वास (श्रीलंका), क्रिस्टोफर मोपोफू (जिम्बाब्वे) और लक्ष्मी रतन शुक्ला (भारत) जैसे प्रतिष्ठित और दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सीजन 2 के लिए सामने आया है। बोर्ड ने भी इन खिलाड़ियों का लीग में स्वागत किया है।
ओमान की जगह भारत में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन अब ओमान के बजाय अपने देश भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने 23 जुलाई (शनिवार) को इसकी पुष्टि की है। आयोजकों के मुताबिक, देश में फैंस की बड़ी संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और इस फैसले के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह और दिलचस्पी देखी जा रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए अभी कोई मैदान तय नहीं हुए हैं, लेकिन इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
यह खिलाड़ी होंगे लीग में शामिल
पिछले हफ्तों में, डेल स्टेन, जैक कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी और असगर अफगान, हरभजन सिंह, इयोन मोर्गन, मिशेल जॉनसन, शेन वॉटसन, रवि बोपारा, मैट प्रायर, क्रिस ट्रेमलेट, परवेज महरूफ, रोमेश कालुविथाराना, उपुल चंदना, ब्रेट ली, जोगिंदर शर्मा, लियाम प्लंकेट जैसे बड़े खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हुई है।
फैंस के कारण भारत में खेला जाएगा यह लीग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने कहा कि, “हमें भारत में इस लीग को आयोजित करने के लिए क्रिकेट फैंस से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं। ऐसी फैन फॉलोइंग को देखते हुए हमने लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन को ओमान के बजाय भारत में कराने का फैसला किया है। इस फैसले से हम भी काफी उत्साहित हैं क्योंकि हमारे भारत में सबसे अधिक क्रिकेट फैंस मौजूद हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “एलएलसी के पहले सीजन में पाकिस्तान, श्रीलंका और पूरी दुनिया में से सबसे अधिक दर्शक भारत से थे। हम अपने दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर अनुभव देने की उम्मीद करते हैं। हमें यकीन है कि लीग को भारत में कराने का फैसला सुनकर क्रिकेट फैंस खुश होंगे क्योंकि लाइव क्रिकेट देखने में जो उत्साह है वह कही नहीं है।