बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क को एलन बॉर्डर मेडल पुरस्कार से नवाजा गया है और यह सम्मान पाने वाले वह पांचवें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर को बेलिंडा क्लर्क सम्मान मिला है। एलन बॉर्डर मेडल के लिए स्टार्क और मिचल मार्श के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन अंत में स्टार्क ने यह पुरस्कार जीत लिया।
विभिन्न पुरस्कारों के विजेताओं का निर्णय मतदान प्रणाली के आधार पर किया गया, जिसमें खिलाड़ी, मीडिया के लोग और अंपायर भी शामिल हुए। पुरस्कार विजेताओं की घोषणा 29 जनवरी को की गई।
मिचल स्टार्क को मिले कुल 107 वोट
वोटिंग में मिचल स्टार्क को 107 वोट मिले, जबकि ऑलराउंडर मिचल मार्श को 106 वोट ही मिले। इस तरह वह सिर्फ एक वोट के अंतर से पुरस्कार जीतने से पीछे रह गए। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 72 वोट मिले।
साल 2021 में खेले गए क्रिकेट के हर प्रारूप में मिचल स्टार्क ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 5 टेस्ट खेले, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 33.24 की औसत से 17 विकेट लिए। पिछले साल स्टार्क ने 3 वनडे मैच भी खेले और 11 विकेट हासिल किए, जबकि टी-20 प्रारूप में स्टार्क ने पिछले साल 13 विकेट लिए थे।
मिचल स्टार्क के अलावा, एलन बॉर्डर पदक जीतने वाले अन्य तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, मिचल जॉनसन और वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी हैं।
इन पुरस्कारों की भी हुई घोषणा
इसके साथ मिचल मार्श ने टी-20 मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। मार्श ने 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 20 पारियों में 130 के स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि स्टार्क ने मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
एलिसा हेली ने महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि बेथ मूनी ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया।
पुरस्कार विजेताओं की सूची-
बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार- एशले गार्डनर (54 वोट)
एलन बॉर्डर मेडल- मिशेल स्टार्क (107 वोट)
मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर- ट्रेविस हेड (12 वोट)
वुमेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसा हेली (13 वोट)
मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- मिचल स्टार्क (15 वोट)
वुमेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर- बेथ मूनी (13 वोट)
मेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर- मिचल मार्श (53 वोट)
वुमेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसे विलानी
मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर- ट्रेविस हेड