Advertisment

मुझे नहीं लगता इंग्लैंड एशेज के लिए मजबूत टीम नहीं भेजेगा: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने माना कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इंग्लैंड आगामी एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम नहीं भेजेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mitchell Starc (Source: Twitter)

Mitchell Starc (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने माना कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इंग्लैंड आगामी एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम नहीं भेजेगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 8 दिसंबर से शुरू होने वाली है और खबर है कि थ्री लायंस के कई खिलाड़ी अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए बायो-सिक्योरिटी बबल्स में कड़े प्रतिबंधों को लेकर आशंकित हैं।

Advertisment

कहा जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे संबंधित दिशानिर्देशों को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और उनकी सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। जल्द ही एशेज के लिए टीम की घोषणा होने की उम्मीद है और ईसीबी इंग्लैंड के खिलाड़ियों से एशेज में उनकी भागीदारी पर जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह कर सकता है।

एशेज को लेकर स्टार्क ने शेयर किये विचार

वहीं एशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने विचार शेयर किये हैं। स्टार्क ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड एक मजबूत टीम नहीं भेजेगा। एशेज का मतलब इंग्लैंड क्रिकेट के लिए उतना ही है, जितना कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए।

Advertisment

साथी खिलाड़ियों से नहीं करेंगे सवाल

पिछले हफ्ते इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे, लेकिन यह भी कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी दौरे से पीछ हटते हैं तो वह अपने साथियों से सवाल नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्वारंटाइन नियमों के बारे में में बहुत सारी जानकारी साझा नहीं की है।

चोट के कारण आर्चर का बाहर होना तय

Advertisment

स्टार्क ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को इससे अलग कुछ नहीं करना होगा, जो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम से करने के लिए कह रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में कोहनी की चोट के कारण जोफ्रा आर्चर का सीरीज से बाहर होना तय है। बेन स्टोक्स के लिए एशेज अप्रत्याशित शुरुआत है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेल पाये थे। ऑलराउंडर फिलहाल अपनी मानसिक सेहत का ध्यान रखने के लिए ब्रेक पर हैं।

स्टार्क इस समय पत्नी के साथ

इस समय स्टार्क ब्रिस्बेन में है, जहां उनकी पत्नी एलिसा हीली भारत महिला के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। स्टार्क अपनी पत्नी के साथ मैचों से पहले 14 दिनों के हार्ड क्वारंटाइन के लिए शामिल हुए थे। टी20 विश्व कप के आगामी संस्करण के लिए यूएई जाने से पहले स्टार्क ने अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने के लिए उनके साथ शामिल हुए।

 

Test cricket Australia England Mitchell Starc