Advertisment

AUS v ENG 3rd Test: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मिली छोटी बढ़त लेकिन इंग्लैंड संकट में

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट पर अपना शिकंजा कसते हुए इंग्लैंड को संकट में पहुंचा दिया है। साथ ही 51 रनों की बढ़त ले ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia vs England.

Australia vs England.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 31 रन बना चुका है और कंगारू टीम से अब भी 51 रन पीछे है। क्रीज पर अभी कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स खेल रहे हैं। पहली पारी में इंग्लिश टीम भले ही 200 के अंदर सिमट गई हो, लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया को भी पहली पारी में केवल 82 रनों की बढ़त लेने दी।

Advertisment

बड़ी बढ़त हासिल करने में नाकाम रहा ऑस्ट्रेलिया

पहले दिन के अपने स्कोर 61/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की कोशिश थी कि पहली पारी में इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त हासिल की जाए लेकिन इसमें वे नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने जबरदस्त 76 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी कोई भी कंगारू बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

निचले क्रम में पुछल्ले बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने आखिर अपनी पहली पारी में 267 रनों पर ऑल आउट हुई, जिससे उन्हें 82 रनों की बढ़त मिली। इंग्लिश गेंदबाजों में अनुभवी जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए, वहीं ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड के खाते में दो-दो विकेट आए। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जैक लीच दोनों ने एक-एक विकेट लिए।

Advertisment

इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर ढेर हुए

जितना अच्छा काम इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी, उतना ही खराब प्रदर्शन एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों का रहा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलेंड और मिचल स्टार्क की तेजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज धराशाई होते गए। हसीब हमीद और जैक क्रौली ने तो कम से कम शून्य के आंकड़े को पार किया, लेकिन डेविड मलान और नाईट वॉचमैन जैक लीच डक पर ही चलता बने।

स्टार्क ने लगातार दो गेंदों पर मलान और क्रौली को पवेलियन भेजा, जिसके बाद कप्तान जो रूट को भी उन्होंने खतरनाक गेंद डाली लेकिन वे बच गए। दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड 31 रनों पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रहा है, जिससे उन्हें अब रूट और बेन स्टोक्स समेत शेष प्रमुख बल्लेबाजों को बाहर निकालना होगा।

Australia Cricket News England Ashes 2023