ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी तीखी यॉर्कर के लिए जानें जाते है और कई बार उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। 2015 के वर्ल्ड कप में स्टार्क ने 22 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। जब वह अपने करियर के शीर्ष पर थे तब उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर कम ध्यान दिया था। इंडियन टी-20 लीग और बिग बैश लीग (BBL) को ठुकराने के बाद स्टार्क को लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ा न ही उन्हें किसी चीज का अफसोस है। स्टार्क को लगभग कई साल हो गए इन फ्रेंचाइजी का हिस्सा न बने हुए। इंडियन टी-20 लीग में उन्होंने 2022 में अपना नाम वापस ले लिया था और अभी भी उन्होंने BBL के 12 वें सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया है।
स्टार्क पहले देश को चुनेंगे
स्टार्क ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि, "मैंने जब BBL खेला है मैंने उसे इन्जॉय किया है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए 7 सालों से मेरी एक ही राय रहती है। इंडियन टी-20 लीग हो या BBL मैंने इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैचों के शेड्यूल को देखा है और हमेशा से मैंने टीम के लिए स्वस्थ रहने और अच्छा खेलने के अलावा और किसी चीज के बारे में नहीं सोचा है।"
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आगामी मैचों को लेकर कहा कि, "अगले 18 महीनों के लिए मैं सिर्फ टीम पर ध्यान दूंगा और इसके बाद ही मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बारे में सोचूँगा।"
स्टार्क फिलहाल श्रीलंका के साथ चल रहे टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी
मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो पिछले कई सीजन से वो इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा नहीं हैं। 2014 के सीजन में आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2015 के सीजन में स्टार्क ने आरसीबी के लिए खेला था। हालांकि उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी से अपना नाम वापस ले लिया था।
इंडियन टी-20 लीग 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को टीम में शामिल किया लेकिन इंजरी की वजह से वो बाहर हो गए। इसके बाद इंडियन टी-20 लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से भी उन्होंने खुद को बाहर कर लिया।
इंडियन टी-20 लीग के बाद अब मिचेल स्टार्क ने कंफर्म किया है कि वो ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2014-15 में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेला था।