भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल करते हुए बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। मिताली राज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में सभी फार्मेट को मिलाकर 20 हजार रन पूरे कर लिये हैं। मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 63 रन की शानदार पारी खेली।
पूरा किया 20000 रन का आंकड़ा
मिताली राज के कैरियर की दृष्टि से यह मैच यादगार रहा। मिताली राज ने प्रोफेशनल क्रिकेट में 20000 रन का आंकड़ा पर कर लिया। वह पहले ही महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वह वनडे में 7000 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र महिला हैं, जबकि महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाडी़ हैं।
मिताली राज ने खेली 63 रन की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह 9 विकेट से मैच हार गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 225 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। भारतीय टीम की ओर से मिताली राज ने 63 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने भी 35 रन बनाये।
9 विकेट से जीती आस्ट्रेलियाई टीम
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने ये स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट शेष रहते यह मैच जीत लिया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से राचेल हेन्स ने नाबाद 93 रन बनाये जबकि एलिसा हीली ने 77 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लेनिन ने भी 53 रन की पारी खेली।
दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि सोफी मोलिनेक्स और हन्नाह डार्लिंगटन ने कुछ विकेट लिये। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 25वीं जीत हासिल की। भारतीय टीम को अब सीरीज में बढ़त बनाने के लिए अपने बाकि दोनों मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।