भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई हैं। साउथ अफ्रीका की लिजेल ली पिछले सप्ताह तक संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थीं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
लिजेल ली दूसरे स्थान पर पहुंची
मिताली राज और लिजेल ली दोनों के पास आईसीसी की महिला वनडे रैंकिंग में 762 रेटिंग प्वाइंट थे, लेकिन अब एक अंक गंवाने के बाद लिजेल ली दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। लिजेल विशेष रूप से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर थीं। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में चार मैच खेले और 124 की औसत से 248 रन बनाए।
स्मृति मंधाना की रैंकिंग में सुधार
वहीं न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट ने आईसीसी रैंकिंग में पांचवा स्थान हासिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिला ब्रिस्टल वनडे में 79 रनों की शानदारी पारी खेली थीं, जिसके बाद वह आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचने में सफल हो गई। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन की मैच जिताऊं पारी की बदौलत पांच पायदान की लंबी छलांग लगाई है। वह आईसीसी रैंकिंग में 8वें नंबर पर हैं। स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
दीप्ति शर्मा ऑलराउंडरों के लिस्ट में नंबर चार पर
मिताली राज ने अब फिर से आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। हमवतन दीप्ति शर्मा ऑलराउंडरों के लिस्ट में आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति ने रैंकिंग में वेस्टइंडीज की स्टैफनी टेलर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं गेंदबाजों की सूची में झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर हैं।
मिताली ने पूरे किये 20 हजार रन
इससे पहले मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल करते हुए बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। मिताली राज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में सभी फार्मेट को मिलाकर 20 हजार रन पूरे कर लिये हैं। वह पहले ही महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वह वनडे में 7000 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र महिला हैं, जबकि महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाडी़ हैं।