Advertisment

महिला आईपीएल के बजाय 2022 में मेगा इवेंट पर ध्यान दें : मिताली राज

मिताली राज ने कहा कि मुझे लगता है कि महिला आईपीएल के बारे में बात करने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि हम इंटनरेशनल वनडे कप पर ध्यान दें।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mithali Raj

Mithali Raj (Image Credit: Twitter)

पिछले कुछ समय से महिला आईपीएल को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। ऐसी खबरें भी सामने आई कि टूर्नामेंट जल्द ही एक वास्तविक रूप ले सकता है और कुछ अनुमानों के साथ 2022 में इसकी शुरुआत हो सकती है। इस बीच भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि आगामी इंटरनेशनल कप अभी के लिए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए।

Advertisment

भारतीय टीम मार्च-अप्रैल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला इंटरनेशनल वनडे कप में पसंदीदा टीमों में से एक है। यह टूर्नामेंट तो 2021 में ही खेला जाना था, लेकिन कोविड महामारी के चलते इसे स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं भारतीय टीम का इंग्लैंड और वेल्स में पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन था, लेकिन लॉर्ड्स में मेजबान टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबला 9 रन से हार गई थी।

बीसीसीआई टूर्नामेंट सही समय पर करवायेगा

हाल ही में क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बातचीत में मिताली राज ने कहा कि उन्हें लगता है कि बीसीसीआई को जब सही लगेगा तो वह टूर्नामेंट के बारे में सोचेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के अलावा भी कई चीजें हैं, जिनका बोर्ड को ध्यान रखना है, इसलिए मुझे लगता है कि बीसीसीआई इसे सही समय पर करवायेगा।

Advertisment

मिताली राज ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि महिला आईपीएल के बारे में बात करने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि हम इंटनरेशनल वनडे कप पर ध्यान दें, क्योंकि यह एक प्रमुख आयोजन है। फिलहाल मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं टीम को उस मेगा इवेंट के लिए तैयार करूं। अगर टीम टूर्नामेंट में अच्छा करती है, तो यह देश में खेल के लिए और घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा प्रोत्साहन होगा।

मेगा इवेंट के बाद मिताली लेंगी सन्यास

भारतीय कप्तान जो 1999 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं, न्यूजीलैंड में होने वाले मेगा इवेंट के बाद संन्यास ले लेंगी। महिला आईपीएल के विषय पर आगे बोलते हुए मिताली राज निकट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट के लिए आशान्वित लग रही थीं। उन्होंने कहा इस सीजन में घरेलू मानकों में बहुत बड़ा अंतर है। घरेलू सत्र कैसे आयोजित किया गया है, इसके आधार पर खिलाड़ियों का पूल बढ़ा है। भारत-ए, अंडर-19 टीमें होने के कारण घरेलू टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिए एक मंच दे रहा है।

Cricket News India General News Mithali Raj