Advertisment

इंटरनेशनल वनडे कप जीत के साथ कार्यकाल खत्म करना चाहती हैं मिताली राज!

मिताली राज ने कहा कि अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन इंटरनेशनल वनडे कप जीतने का सपना अभी भी अधूरा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mithali Raj

Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने 2022 इंटरनेशनल वनडे कप जीतने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन इंटरनेशनल वनडे कप जीतने का सपना अभी भी अधूरा है। इंटरनेशनल वनडे कप 4 मार्च से शुरू हो रहा है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को है।

Advertisment

2017 संस्करण में भारतीय टीम ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी, क्योंकि फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर उसके सपने को चकनाचूर कर दिया। वह दो दशकों से भी अधिक समय से भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं। उनके नेतृत्व में टीम दो बार खिताब के करीब पहुंचकर बाहर हो गई थी।

भारतीय बल्लेबाजी की हैं मजबूत आधार

मिताली राज ने मिड-डे के हवाले से कहा कि उन्होंने 2000 इंटरनेशनल महिला वनडे कप से एक लंबा सफर तय किया है। वह टूर्नामेंट भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। तबीयत खराब होने के चलते मैं उस इवेंट के मैचों में नहीं खेल पाई थी, लेकिन अब मैं फिर से यहा हूं और सुखद अंत करना चाहती हूं। आगामी मेगा इवेंट में अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करती हूं। इससे भारतीय टीम को उस मायावी कप को जीतने का मौका मिलेगा।

Advertisment

भारतीय कप्तान ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में शानदार शतक के साथ आगाज किया। तब से वह भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की मजबूत आधार रही हैं। महिला एकदिवसीय मैचों में भी सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं। मिताली राज भारत की ओर से अब तक पांच इंटरनेशनल वनडे कप खेल चुकी हैं।

भारतीय टीम से इस साल के संस्करम में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत हासिल की। मेगा टूर्मामेंट भारत का पहला मैच 6 मार्च को माउंट माउंगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Cricket News India General News WOMEN'S WORLD CUP Mithali Raj