Advertisment

महिला इंडियन टी-20 लीग में खेलेंगी मिताली राज, रिटायरमेंट से वापसी के दिए संकेत

मिताली राज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, लेकिन महिला इंडियन टी-20 लीग का विकल्प खुला रखा था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mithali Raj

Mithali Raj

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट में फिर से वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, लेकिन महिला इंडियन टी-20 लीग का विकल्प खुला रखा था। ऐसे में उनके संकेत को समझे तो अब उनके महिला इंडियन टी-20 लीग में खेलने की संभावना है।

Advertisment

मिताली राज ने कहा है कि वह टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में हिस्सा लेना पसंद करेंगी। बता दें कि महिला इंडियन टी-20 लीग का पहला संस्करण मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। वियाकॉम 18 ने अगले पांच साल (2023-27) के लिए मीडिया राइट्स के अधिकार 951 करोड़ रुपये में हासिल कर लिए हैं।

जानिएं क्या कहा मिताली राज ने

उन्होंने एक पॉडकॉस्ट में कहा, 'मैंने उस विकल्प को खुला रखा है। मैंने इस बारे में अभी फैसला नहीं किया है। महिला इंडियन टी-20 लीग शुरू होने में अभी कुछ महीने और बाकी है। इसके पहले संस्करण का हिस्सा बनना अच्छा अनुभव होगा।'

Advertisment

पूर्व कप्तान ने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। वहीं भारत के लिए 232 वनडे मैचों में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए, जिसमें 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ उनके नाम सात शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं 12 टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ उनके 699 रन बनाए हैं।

झूलन गोस्वामी ने भी खेलने की जताई इच्छा

मिताली राज के अलावा दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने महिला इंडियन टी-20 लीग में खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी भागीदारी कन्फर्म नहीं की है। पूर्व क्रिकेटर ने सितंबर 2022 में खेल से संन्याय ले लिया था।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'अभी तक मैंने फैसला नहीं किया है, क्योंकि अभी तक महिला इंडियन टी-20 लीग की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हमें उम्मीद है कि यह आने वाले सीजन में आ सकता है। आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और फिर मैं फैसला करूंगी। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना करियर खत्म कर चुकी हूं। मैंने हर बार खेल का आनंद लिया है।'

झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 सालों तक भारतीय टीम की सेवा की। उन्होंने 204 वनडे मैचों में 3.37 की इकॉनमी रेट और 22 की औसत से 255 विकेट चटकाए। इसके अलावा 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 5.45 की इकोनॉमी और 21.90 की औसत से 56 विकेट हासिल किए। वहीं 12 टेस्ट मैचों 44 विकेट लिए।

 

Cricket News India General News Jhulan Goswami Mithali Raj