in

MLC 2023: कब और कहां देखें USA में खेले जाने वाला मिनी IPL!

टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे जिसमें 15 ग्रुप स्टेज मैच और उसके बाद नॉकआउट राउंड के चार मैच शामिल हैं।

mlc 2023 major league cricket मेजर लीग क्रिकेट

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन 14 जुलाई, 2023 से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा और यह 6 टीमें उद्घाटन सीजन की चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में टेक्सास सुपर किंग्स का मुकाबला लास एंजलिस नाइट राइडर्स से होगा।

टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे जिसमें 15 ग्रुप स्टेज मैच और उसके बाद नॉकआउट राउंड के चार मैच शामिल हैं।

MLC 2023 में भाग लेने वाली टीमें

  1. टेक्सास सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व में)
  2. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स के स्वामित्व में)
  3. सिएटल ओरकास (आंशिक रूप से दिल्ली कैपिटल् के स्वामित्व में)
  4. एमआई न्यूयॉर्क (मुंबई इंडियंस के स्वामित्व में)
  5. वाशिंगटन फ्रीडम (न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी)
  6. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (विक्टोरिया के साथ साझेदारी)

आइए जानें भारत में मेजर क्रिकेट लीग (MLC)का सीधा प्रसारण कहां होगा-

देशलाइव ब्रॉडकास्ट लाइव स्ट्रीमिंग 
भारतSports 18JioCinema

अन्य देशों में MLC 2023 लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण टीवी चैनल सूची-

देशलाइव ब्रोडकास्टलाइव स्ट्रीमिंग
यूएसएWillow TV
कनाडा Willow TV
यूके BT SportBT Sport app and website
ऑस्ट्रेलियाFOX CricketFOXTel app
कैरेबियन SportsMax
साउथ अफ्रीकाSuper Sports
पाकिस्तानA Sports
न्यूजीलैंडSKY NZ

MLC 2023 ke लिए सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड देखें:

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स:

आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम जम्पा, रिली रूसो, स्पेंसर जॉनसन, अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरण मल्होत्रा, नीतीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शाडली वान शाल्कविक, भास्कर यादराम, गजानंद सिंह।

MI न्यूयॉर्क:

कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड वीज, कैगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्तुश केंजिगे, मोनांक पटेल, सरबजीत लड्डा, शायन जहांगीर, काइल फिलिप, सैदीप गणेश, जसदीप सिंह।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न:

एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एंडिगी, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कार्मी ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मित पटेल, संजय कृष्णमूर्ति, अमिला अपोंसो

सिएटल ओर्कास

क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, दासुन शनाका, सिकंदर रजा, हरमीत सिंह, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजन, कैमरन गैनॉन, आरोन जोन्स, नौमान अनवर, फनी सिम्हाद्री, एंजेलो परेरा, मैथ्यू ट्रॉम्प, निसर्ग पाटे।

टैक्सेस सुपर किंग्स

डेवोन कॉनवे, मिशेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएट्जी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलांथा, मिलिंद कुमार, समी असलम, कैमरन स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कमल्ला, मोहम्मद मोहसिन

वॉशिंगटन फ्रीडम:

एनरिक नॉर्टजे, वानिंदु हसरंगा, मार्को जेनसन, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने, मोइजेस हेनरिक्स, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पिनार, सौरभ नेत्रवलकर, साद अली, डेन पीट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन दिल, अखिलेश बोडुगम, बेन द्वारशुइस, उस्मान रफीक।

Hanuma Vihari

चयनकर्ताओं की गंदी राजनीति का शिकार हुए हनुमा विहारी ने किया बड़ा खुलासा! खोले सारे काले चिट्ठे…

Virat Kohli

शर्मनाक! विराट कोहली कर रहे हैं युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, तस्वीर हुई लीक