Advertisment

Indian T20 League: चेन्नई के ऑलराउंडर मोईन अली को मिला वीजा, तो मार्क वुड की जगह लखनऊ में शामिल हुए एंड्रयू टॉय

इंडियन टी-20 लीग के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Photo Credit ( IPL/BCCI/CSK and Twitter)

Photo Credit ( IPL/BCCI/CSK and Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी हैं। इस बीच चेन्नई और लखनऊ की टीम के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। एक तरफ जहां चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को भारत यात्रा संबंधी दस्तावेजों की मंजूरी मिल गई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ने मार्क वुड की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर एंड्रयू टॉय को साइन किया है।

Advertisment

मोईन अली को मिली मंजूरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोईन अली को यात्रा संबंधी दस्तावेजों की मंजूरी मिल गई और वे जल्द ही चेन्नई की टीम से जुड़ेंगे। हालांकि इसके बावजूद वह चेन्नई के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो 26 मार्च को कोलकाता के खिलाफ है। क्योंकि यहां आने के बाद वह तीन दिन पहले क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद टीम के बायो बबल में शामिल होंगे।

मोईन अली लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा वीजा मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने एक महीने पहले इसके लिए आवेदन कर दिया था। हालांकि, उन्हें इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के लिए समय पर हरी झंडी नहीं मिल सकी।

Advertisment

मार्क वुड की जगह एंड्रयू टॉय लखनऊ में शामिल

इसके अलावा लखनऊ को भी एक बड़ी खुशखबरी मिली है। फ्रेंचाइजी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर एंड्रयू टॉय को साइन किया है। फ्रेंचाइजी ने टॉय को 1 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया।

मार्क वुड इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इसलिए लखनऊ को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश थी। एंड्रयू टॉय टी-20 क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और 47 विकेट लिए हैं।

Advertisment

इसके साथ टॉय ने अब तक इंडियन टी-20 लीग में 27 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ लीग में 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Cricket News India General News T20-2022 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Moeen Ali