इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के शुरू होने में अब से कुछ दिन बचे हैं, लेकिन चेन्नई के लिए अभी चिंता का विषय बना हुआ। टीम के स्टार ऑलराउंडर अभी तक भारत नहीं पहुंच सके हैं और उनके यहां पहुंचने में देरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण भारत देर से पहुंचेंगे।
हालांकि, फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन को उम्मीद है कि भारत में लगातार यात्रा करने वाले मोईन अली को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। वह सूरत में टीम में शामिल होंगे, जहां पिछले महीने से चेन्नई का कैंप चल रहा है। विश्वनाथन ने कहा, मोईन अली ने 28 फरवरी को अपने वीजा के लिए आवेदन किया था। आवेदन जमा किए हुए 20 दिन से अधिक समय हो गया है। वह लगातार भारत की यात्रा करते रहे हैं और फिर भी उन्हें वीजा नहीं मिल सका है।
फ्रेंचाइजी को उम्मीद जल्द टीम से जुड़ेंगे मोईन अली
हमें उम्मीद है कि वह जल्द टीम से जुड़ेंगे। मोईन ने बताया कि यात्रा संबंधी कागजात मिलने के बाद वह अगली फ्लाइट से भारत के लिए रवाना होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि बीसीसीआई ने भी हमारी मदद करने के लिए खुद को शामिल किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें सोमवार तक यात्रा संबंधी पेपर्स मिल जाएगा।
मोईन की तरह गुजरात के कोचिंग स्टाफ के सदस्य अब्दुल नईम भी ब्रिटेन में हैं। वह मिथुन मन्हास के साथ दो सदस्यों में से एक है, जिन्हें गुजरात ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था। मन्हास अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ गए। हालांकि नईम को भारत रवाना होने के लिए यात्रा संबंधी दस्तावेज की मंजूरी का इंतजार है।
वहीं इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात के जुड़ने के बाद से टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन टी-20 लीग के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई और कोलकाता की भिड़ंत होगी।