in

मोहम्मद आमिर ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की।

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)
Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए सिर्फ एक दिन बचा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उन्हें टी-20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। बुमराह ने पावर प्ले और डेथ ओवरों में विकेट चटकाकर भारत के लिए कई जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजों को तेज गति और यॉर्कर से परेशान किया।

मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा कि बुमराह की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से करना गलत होगा। आमिर ने कहा मुझे लगता है कि अफरीदी अभी युवा हैं और उन्हें एक गेंदबाज के रूप में अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज देश का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और बुमराह टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवरों के बॉलर हैं।

बुमराह की तुलना शाहीन अफरीदी से करना मूर्खता

मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, जसप्रीत बुमराह की तुलना शाहीन अफरीदी से करना अभी मूर्खता होगी, क्योंकि शाहीन अभी युवा हैं और वह सीख रहे हैं। बुमराह काफी समय से भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अभी वह सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज हैं, विशेष रूप से डेथ ओवरों में। शाहीन इस बार पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। जिस तरह से वह पिछले डेढ़ साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, तो यह एक अच्छा मैच होगा।

भारत-पाकिस्तान रविवार 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने टी-20 अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। भारत अभी तक इंटरनेशनल टी-20 कप में खेले गये पांच मैचों में पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहा है। बुमराह और अफरीदी दोनों क्रमशः भारत और पाकिस्तान के लिए प्रमुख गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह ने 50 टी-20 मैचों मे 59 विकेट लिये हैं। वहीं शाहीन ने 30 टी-20 मैचों में 32 विकेट हासिल किये हैं।

वेंकटेश प्रसाद ने की तारीफ

इससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उन्होंने इकॉनामी रेट के मामले में बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज के पास काफी वैराइटी है और वह स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं।

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने कर दिया अपनी टीम का ऐलान

Suresh Raina - Virat Kohli

अगर आप मुझसे पूछें, तो भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा दबाव वाला होता है : सुरेश रैना