Advertisment

मोहम्मद आमिर कोरोना से संक्रमित, इस सीजन नहीं खेलेंगे अबू धाबी टी-10 लीग

मोहम्मद आमिर कोरोना से संक्रमित होने के कारण इस सीजन अबू धाबी टी-10 लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Amir

Mohammad Amir ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 संस्करण की शुरुआत 19 नवंबर से होने वाली है और इसके लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने कमर कस ली है। टूर्नामेंट के शुरुआती दिन में दो मैच खेले जायेंगे, जहां पहले मैच में नॉर्दन वॉरियर्स का सामना दिल्ली बुल्स से होगा तो वहीं दूसरे मैच में टीम अबू धाबी का मुकाबला बांग्ला टाइगर्स से होगा। इस बीच खबर है कि बांग्ला टाइगर्स के मोहम्मद आमिर इस संस्करण में नहीं खेलेंगे।

Advertisment

आमिर हुए कोरोना से संक्रमित

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बांग्ला टाइगर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि वह टी-10 लीग के इस सीजन में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित हुए और अब ठीक हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें ठीक होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।

मोहम्मद आमिर ने ट्वीट किया, 'नमस्कार, हर किसी से सिर्फ यह कहना चाहता था कि मैं इस साल टी-10 लीग नहीं खेल रहा हूं, क्योंकि मैं कोविड से प्रभावित हो गया था, लेकिन अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्लाह, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।'

Advertisment

 

19 नवंबर से शुरू हो रहा टी-10 लीग

टूर्नामेंट की बात करें तो अबू धाबी टी-10 लीग का 2021 संस्करण सिर्फ 2 सप्ताह तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

टी-10 लीग के अब तक 4 संस्करणों का आयोजन हो चुका है, जिसमें नॉर्दर्न वॉरियर्स ने दो बार ट्रॉफी जीती है, जबकि केरल किंग्स और मराठा अरेबियंस एक-एक बार चैंपियन बने हैं।

Advertisment

नॉर्दर्न वॉरियर्स इस समय टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले संस्करण में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने फाइनल में दिल्ली बुल्स को हराकर 8 विकेट से हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी। दिल्ली बुल्स ने स्कोर बोर्ड पर कुल 81 रन टांगे। जवाब में वॉरियर्स ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League