in

मोहम्मद आमिर कोरोना से संक्रमित, इस सीजन नहीं खेलेंगे अबू धाबी टी-10 लीग

मोहम्मद आमिर टूर्नामेंट के लिए बांग्ला टाइगर्स टीम का हिस्सा थे।

Mohammad Amir
Mohammad Amir ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 संस्करण की शुरुआत 19 नवंबर से होने वाली है और इसके लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने कमर कस ली है। टूर्नामेंट के शुरुआती दिन में दो मैच खेले जायेंगे, जहां पहले मैच में नॉर्दन वॉरियर्स का सामना दिल्ली बुल्स से होगा तो वहीं दूसरे मैच में टीम अबू धाबी का मुकाबला बांग्ला टाइगर्स से होगा। इस बीच खबर है कि बांग्ला टाइगर्स के मोहम्मद आमिर इस संस्करण में नहीं खेलेंगे।

आमिर हुए कोरोना से संक्रमित

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बांग्ला टाइगर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि वह टी-10 लीग के इस सीजन में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित हुए और अब ठीक हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें ठीक होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।

मोहम्मद आमिर ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार, हर किसी से सिर्फ यह कहना चाहता था कि मैं इस साल टी-10 लीग नहीं खेल रहा हूं, क्योंकि मैं कोविड से प्रभावित हो गया था, लेकिन अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्लाह, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।’

 

19 नवंबर से शुरू हो रहा टी-10 लीग

टूर्नामेंट की बात करें तो अबू धाबी टी-10 लीग का 2021 संस्करण सिर्फ 2 सप्ताह तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

टी-10 लीग के अब तक 4 संस्करणों का आयोजन हो चुका है, जिसमें नॉर्दर्न वॉरियर्स ने दो बार ट्रॉफी जीती है, जबकि केरल किंग्स और मराठा अरेबियंस एक-एक बार चैंपियन बने हैं।

नॉर्दर्न वॉरियर्स इस समय टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले संस्करण में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने फाइनल में दिल्ली बुल्स को हराकर 8 विकेट से हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी। दिल्ली बुल्स ने स्कोर बोर्ड पर कुल 81 रन टांगे। जवाब में वॉरियर्स ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया।

Azeem Rafiq. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

अजीम रफीक के गंभीर नस्लवादी आरोपों पर एलेक्स हेल्स ने दिया जवाब

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान