Advertisment

मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा का उड़ाया ऐसा भद्दा मजाक! भारतीय होंगे तो खौल जाएगा खून...

पाकिस्तान के जियो टीवी पर आने वाले एक प्रोग्राम ‘हंसना मना है वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT WITH AAMIR

ROHIT WITH AAMIR

आईपीएल 2023 में बेहद खराब फॉर्म ने नजर आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत 7 जून से लंदन के प्रतिष्ठित ओवल क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इस बीच, पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एक टीवी होस्ट के साथ रोहित का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। 

Advertisment

पाकिस्तानी टीवी शो में एंकर के साथ आमिर, रोहित का मजाक उड़ाते नजर आए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल के 16वें सीजन में खेले गए कुल 16 मुकाबलों में 20.75 की औसत से 332 रन बनाए थे। हालांकि अब रोहित शर्मा के फैंस की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित के प्रदर्शन पर होगी। रोहित खुद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर टीम को जीताने की कोशिश करेंगे।

इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के जियो टीवी पर आने वाले एक प्रोग्राम ‘हंसना मना है का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एंकर के साथ मिलकर भारतीय कप्तान का मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि जियो टीवी पर आने वाले एक प्रोग्राम ‘हंसना मना है विथ तबिश’ में एंकर तबिश हाजमी, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बॉडी शेमिंग करते नजर आते हैं।

Advertisment

प्रोग्राम में तबिश ने शो पर आए मेहमान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से गेम ‘गेस द प्लेयर’ के दौरान स्क्रीन पर रोहित शर्मा की तस्वीर दिखाते हुए गेस करने को कहते है। इस दौरान एंकर रोहित शर्मा की तस्वीर को गेस करने के लिए आमिर को हिंट के लिए ‘वड़ा पाव’ शब्द का इस्तेमाल भी करते नजर आते हैं। क्लिप के वायरल होने के बाद रोहित शर्मा के फैंस एंकर के साथ-साथ आमिर की भी जमकर खिंचाई करते नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Twitter Reactions India Cricket News Australia T20-2023 Test cricket Pakistan Rohit Sharma