Advertisment

कोरोना से ठीक होने के बाद मोहम्मद आमिर ने अबू धाबी टी-10 लीग में की वापसी

मोहम्मद आमिर जल्द ही अबू धाबी टी-10 लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। उन्होंने कोरोना से ठीक होने के बाद बांग्ला टाइगर्स टीम में वापसी की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Amir

Mohammad Amir ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जल्द ही अबू धाबी टी-10 लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। उन्होंने पूरी तरह से वापसी करने की तैयारी कर ली है। इससे पहले पिछले दिनों उन्होंने अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने यह फैसला कोरोना से संक्रमित होने के बाद लिया था।

Advertisment

खबर है कि मोहम्मद आमिर कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अपनी टीम बांग्ला टाइगर्स में फिर से शामिल हो गए हैं। अब वह टी-10 लीग के इस सीजन में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आमिर ने कल पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और अब उम्मीद है कि पिछले पांच मैचों में टीम टीम के लिए मैदान में उतरेंगे।

बांग्ला टाइगर्स ने ट्विटर पर दी जानकारी

मोहम्मद आमिर की वापसी की जानकारी बांग्ला टाइगर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। पोस्ट में आमिर के पहले ट्रेनिंग सत्र में शामिल होने की एक तस्वीर शेयर की गई। साथ में कैप्शन भी लिखा गया, जिसमें लिखा है मोहम्मद आमिर का पहला ट्रेनिंग सेशन।

Advertisment

 

अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवें सीजन में खेलने के बाद मोहम्मद आमिर श्रीलंका की यात्रा करेंगे, जहां वह लंका प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गाले ग्लेडिएटर्स के लिए खेलेंगे। मोहम्मद आमिर एक अनुभवी गेंदबाज हैं और फ्रेंचाइजी के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टाइगर्स के लिए टूर्नामेंट में शुरुआत निराशाजनक रही

बांग्ला टाइगर्स की बात करें तो टूर्नामेंट में टीम की निराशाजनक शुरुआत हुई। वह अपने दो मैच हार गई और लीग में पहली जीत की तलाश में थी। लेकिन फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले मुकाबले में नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ जीत की राह पकड़ ली। मैच में 127 रन का पीछा करते हुए विल जैक ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया।

बांग्ला टाइगर्स का अगला मुकाबला चेन्नई ब्रेव्स से होना है और वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सीजन में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। उनका योगदान टीम के लिए अहम होगा।

Cricket News Abu Dhabi T10 League General News