Advertisment

मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम से लिया अपनी बेइज्जती का बदला, पहले ही ओवर में कर दिया कांड, देखें वीडियो

मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में पेशावर जाल्मी के दो बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Amir (Image Source: Twitter)

Mohammad Amir (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही ओवर में पेशावर जाल्मी के दो बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Advertisment

कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद आमिर ने आते ही पहली ही गेंद पर विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस का शिकार किया। आमिर की रिवर्स स्विंग होती हुए गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी, अपील के बाद अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, लेकिन रिव्यू में वह विकेट के सामने पाए गए, जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आमिर ने कप्तान बाबर आजम को भी डक पर पवेलियन भेज दिया। वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पहले ओवर में दो विकेट चटकाने के बाद आमिर और खतरनाक नजर आए और अपने अगले ओवर में उन्होंने सैम अयूब को अपना तीसरा शिकार बनाया। इसके बाद 19वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रोवमन पॉवेल को आउट किया। मुकाबले में मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।

देखें वीडियो

Advertisment

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसमें रोवमन पॉवेल ने 64 रन, कोहलर कैडमोर ने 56 रन और हसीबुल्लाह खान ने 50 रनों का योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और मुकाबला 24 रन से हार गई। मैथ्यू वेड ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि इमाद वसीम अंत तक नाबाद रहे, लेकिन 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।

कराची की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई और आमिर जमाल ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिए।

T20-2023 Cricket News General News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi PSL Karachi Kings