Advertisment

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली और रवि शास्त्री पर साधा निशाना

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रवि शास्त्री और कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार 31 अक्टूबर को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। हार के बाद तीखे सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आये। इस मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की आलोचना की है।

Advertisment

अजहरुद्दीन ने कहा कि रवि शास्त्री को मीडिया के सवालों का जवाब देना चाहिए था और जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। अगर कप्तान विराट कोहली नहीं आना चाहते तो यह ठीक था, लेकिन शास्त्री का वहां मौजूद न होना स्वीकार्य नहीं था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकते हैं। हार के बाद भी आपको शालीनता से स्थिति का सामना करना चाहिए।

एक या दो मैच हारना कोई शर्म की बात नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी लेना बहुत महत्वपूर्ण है। आप जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए सभी सवालों के जवाब की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना चाहिए था

अजहरुद्दीन ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मेरे विचार में कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना चाहिए था। अगर विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो ठीक है। लेकिन रवि शास्त्री भाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना चाहिए था। आप जीत के बाद सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकते, आपको हार के लिए भी सफाई देनी होगी। बुमराह को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजना सही नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि यदि आप एक या दो मैच हार जाते हैं, तो इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। लेकिन कप्तान या कोच को आकर देश को बताना चाहिए कि टीम क्यों हारी। आप बुमराह से इन सवालों के जवाब की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? अगर आप टीम के जीतने पर मीडिया का सामना करने के लिए तैयार हैं तो आपको उस समय भी आगे आना चाहिए जब आपकी टीम मुश्किल दौर से गुजर रही हो।

Cricket News India General News T20 World Cup 2021