Advertisment

कोहली बनाम बाबर बहस पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'बाबर बहुत अच्छा लड़का है'

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli - Babar Azam

Virat Kohli - Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि कोहली क्रिकेट क्षमताओं के मामले में बाबर आजम से थोड़ा बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोहली अनुभवी कैंपेनर हैं और क्वालिटी स्टैट उन्हें वर्तमान में पाकिस्तान के कप्तान से आगे रखते हैं।

Advertisment

हालांकि, अजहरुद्दीन ने ये भी कहा कि बाबर आजम के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं और वह पाकिस्तानी कप्तान का काफी सम्मान करते हैं।

अजहर ने कहा, 'कोहली एक अनुभवी कैंपेनर हैं। उनके आंकड़े बहुत बड़े हैं। मुझे लगता है कि दो खिलाड़ियों की तुलना करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन ये दो बिल्कुल अलग खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आप देखें तो कोहली थोड़ा बेहतर हैं।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट पाकिस्तान से यूएई में इंटरनेशनल लीग टी-20 के इतर कहा, 'बाबर बहुत अच्छा लड़का है। मेरी उसके साथ हमेशा अच्छी बातचीत हुई है। मैं रिश्तेदारी के बारे में निश्चित नहीं हूं क्योंकि वह मुझसे बहुत छोटा है, लेकिन सम्मान है। हमेशा सम्मान होता है।'

Advertisment

अजहरुद्दीन ने की कोहली की प्रशंसा

विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए अजहरुद्दीन ने कहा कि कि वह इतने अच्छे हैं कि वह अभी भी खेल के तीनों प्रारूपों में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने यह कहते हुए उनकी सराहना की कि टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहता है और अंत में उन्हें एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया।

अजहरुद्दीन ने कहा, 'वह हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप में खेल के बाद मुझसे बात की। मैंने हमेशा कहा है कि वह सीखने के लिए उत्सुक है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह खेल के सभी प्रारूपों में इस तरह खेल रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।'

बता दें कि विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सभी फार्मेट में 24936 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक लगाए हैं, जो क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं बाबर आजम ने अपने करियर में 28 शतक समेत कुल 11864 रन बनाए हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News