Advertisment

2 बच्चों के पिता से अफेयर, स्टार एक्ट्रेस को मशहूर क्रिकेटर से हुआ प्यार और बदल लिया अपना धर्म!

Read to find out Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani love story sangeeta changed her religion to get married.

author-image
Joseph T J
New Update
m

Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani love story.

Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani love story: क्रिकेट की दुनिया और बॉलीवुड की दुनिया का एक बेटूट रिश्ता है। ये तो हर कोई जानता है. इन दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के प्यार में पड़ने और शादी करने के कई उदाहरण हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इसका हालिया उदाहरण है। इस बीच आपको एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। जिसमें अभिनेत्री ने प्यार के खातिर अपना धर्म तक बदल लिया था। 

Advertisment

1.

क्रिकेट की दुनिया में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की उपलब्धियां एक या दो नहीं हैं। लेकिन जब विवाहित जीवन की बात आती है, तो एकमात्र सच्चाई यह है कि उसका जीवन एक घटनाहीन पतंग है।

Advertisment

2. 

1990 के दशक में पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का रोमांस काफी सुर्खियों में था. इसके अलावा कहा जाता है कि इस रिश्ते के कारण अज़हर को अपनी पहली पत्नी से तलाक लेना पड़ा था. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका.  

Advertisment

3. 

संगीता एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री और मॉडल थीं जब उनकी पहली मुलाकात मोहम्मद अज़हरुद्दीन से हुई। अज़हर ने एक बार दावा किया था कि 1985 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात संगीता बिजलानी से हुई थी।

4. 

"यह एक नजर में होनेवाला प्यार था। इस बारे में कोई भी खुलकर बात नहीं करता, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं।''

5.

जब अज़हरुद्दीन को संगीता से प्यार हुआ तब वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनके दो बेटे भी थे. अज़हरुद्दीन की पहली शादी 1987 में नौरीन से हुई थी। उनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चल रहा था। लेकिन शादी के करीब 9 साल बाद संगीता बिजलानी की एंट्री ने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया।

6.

एक तरफ उनका अपनी पत्नी के साथ रिश्ता बिगड़ रहा था तो दूसरी तरफ संगीता बिजलानी के लिए उनका प्यार बढ़ रहा था। इसके अलावा भी संगीता और अज़हर को कई मौकों पर साथ देखा गया। इसके बाद 1996 में अज़हरुद्दीन ने नौरीन को तलाक दे दिया और संगीता से शादी कर ली।

7. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता ने प्यार की खातिर इस्लाम धर्म अपना लिया था। संगीता के नाम से मशहूर अभिनेत्री ने शादी के बाद अपनी पहचान आयशा बेगम के रूप में बताई। लेकिन ये रिश्ता 14 साल बाद टूट गया. 2010 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता और अज़हरुद्दीन के ब्रेकअप की वजह बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा हैं।

8.

संगीता के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा के साथ उनका रोमांस चर्चा में रहा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता बिजलानी को अज़हर और ज्वाला के रिश्ते के बारे में पता था। यही वजह थी कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। हालाँकि, इस रिश्ते पर न तो अज़हर और न ही ज्वाला ने कोई बयान दिया है।

Mohammad Azharuddin Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani love story