पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

मोहम्मद हफीज ने एक वीडियो को दिखाते हुए कहा कि मैच के बाद मैदान से बाहर निकलते हुए रोहित शर्मा दवाब में लग रहे थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों ने चुनौती पेश की, लेकिन अंत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में विजयी छक्का लगाया। टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को भी हराया।

Advertisment

हांगकांग के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए, जिसको लेकर क्रिकेट जानकारों ने उन्हें नसीहत दी। अपने दोनों मुकाबले जीतने के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है।

इस बीच भारत-हांगकांग मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने जो कहा है उस पर भारतीय प्रशंसकों को विश्वास नहीं हो रहा है। पीटीवी स्पोर्ट्स पर उन्होंने भारत-हांगकांग मुकाबले का विश्लेषण किया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बॉडी लैंग्वेज को लेकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने एक वीडियो को दिखाते हुए कहा कि मैच के बाद मैदान से बाहर निकलते हुए रोहित शर्मा दवाब में लग रहे थे। मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा की आलोचना की और कहा कि उन्हें कप्तानी से हट जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कप्तानी ने रोहित शर्मा के खेल को प्रभावित किया है।

'रोहित डरे हुए और भ्रमित लग रहे थे'

Advertisment

हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा कि, 'आप मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के एक्सप्रेशन को देखें। यह एक्सप्रेशन भारत के 40 रन से जीतने के बाद है। मैंने रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज के बारे में बात की थी, जब वह टॉस के लिए बाहर आए, तो वे कमजोर दिख रहे थे, डरे हुए और भ्रमित लग रहे थे। मैं उस रोहित शर्मा को नहीं देख पा रहा हूं, जिन्हें मैंने अविश्वसनीय पारियां खेलते हुए देखा है। मुझे लगता है कि कप्तानी रोहित पर काफी दबाव डाल रही है। वह काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है।'

इस दौरान हफीज ने रोहित के जल्द से जल्द फार्म में वापसी का समर्थन किया। हालांकि, उनका ये कहना भारतीय प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा और सोशल मीडिया पर उन्होंने जमकर मोहम्मद हफीज को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma