Advertisment

बांग्लादेश के दौरे से मोहम्मद हफीज ने अपना नाम लिया वापस, इस खिलाड़ी को मिल सकता है, उनकी जगह पर मौका

इंटरनेशल टी-20 कप के खत्म होने के तुरंत बाद पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है, जिससे मोहम्मद हफीज ने अपना नाम वापस लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Hafeez ( Image Credit: Twitter)

Mohammad Hafeez ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल टी-20 कप के तुरंत बाद पाकिस्तान टीम के होने वाले बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी जगह पर शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान करना बाकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हफीज की जगह पर इफ्तिकार अहमद को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment

इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम को पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जो ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 19 नवंबर से खेली जाएगी और सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर होगा। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 26 से 30 नवंबर तो वहीं दूसरा मैच 4 से 8 दिसंबर तक खेला जाएगा।

यह दौरा समाप्त होने के बाद पाकिस्तान अपने देश में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी जिसमें आखिरी मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा और सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जायेंगे।

साल 2016 में हुए एशिया कप के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार बांग्लादेश का दौरा करेगी। वहीं इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साल 2015 में बांग्लादेश में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 1-0 से जीत हासिल की जबकि वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

पाक टीम इस समय टी-20 फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला। जिसके बाद इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

यहां पर देखिए पाकिस्तानी टीम का बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

19 नवंबर - पहला टी-20 मैच, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

Advertisment

20 नवंबर - दूसरा टी-20 मैच, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

22 नवंबर - तीसरा टी-20 मैच, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

26 से 30 नवंबर - पहला टेस्ट मैच, जौहर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम

4 से 8 दिसंबर - दूसरा टेस्ट मैच, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

Pakistan Mohammad Hafeez