Mohammad Harris: लंका प्रीमियर लीग 2023 का शानदार सीजन अब अपने अंतिम चरण पर आ चुका है। 17 अगस्त को इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच खेला गया। बी-लव कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बोर्ड पर लगाए थे। जाफना किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवरों में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई और बी-लव कैंडी ने 61 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर बी-लव कैंडी ने क्वालीफायर-2 में जगह पक्की कर ली है। मोहम्मद हैरिस (Mohammad Harris) ने टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
एलिमिनेटर मुकाबले में Mohammad Harris ने ठोके 79 रन
जाफना किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बी-लव कैंडी को खराब शुरूआत मिली थी। पहले ही ओवर में फखर जमान शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद दिनेश चांदीमल ने 24 गेंदों में 41 रनों की अच्छी पारी खेली। मोहम्मद हैरिस (Mohammad Harris) ने जिम्मेदारी निभाते हुए 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बल पर ही बी-लव कैंडी ने 188 रन बोर्ड पर लगाए। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मोहम्मद हैरिस (Mohammad Harris) की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें Mohammad Harris को लेकर फैंस के रिएक्शन-
Haris >> ishan
— nauman 09 (@09alisaab) August 17, 2023
Perfect batsman
— Rab Nawaz (@RabNawaz1262911) August 17, 2023
Mohammad Haris >>>>>>>Surya 🦆 Kumar 🦆 Yadav 🦆
— Smart Húnk (@AMS13875529) August 17, 2023
Masha Allah Nazar na lgy hmary bhai ko kisiki Ameen SumAmeen
— Kubra 🇵🇰 (@Kubra_Pakistani) August 17, 2023
Better Than Babar And Rizwan
— Hafeez Tareen (@hafeeztrn) August 17, 2023
He is improving you knew bro that in early days of his time he is throwing anything and only play his shots but now Alhamdulillah he understands and he is playing sensibly💖
— COMRADE 🤫 (@ShoaibK20154954) August 17, 2023
I like his attitude and humility
— Abdul samad khan (@Abdulsa62294489) August 17, 2023
हसरंगा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
वानिंदु हसरंगा इस सीजन में टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में पहले हसरंगा ने 11 गेंदों में 19 रनों की शानदार पारी खेली। और फिर गेंदबाजी से भी जलवा बिखेरा। वानिंदु हसरंगा ने 3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया।
हसरंगा ने क्रिस लिन (19 रन), दुनिथ वेनाग्ले (3 रन), डेविड मिलर (26 रन), महिश तीक्षणा (15 रन) और नुवान थुसारा को शून्य पर पवेलियन भेजा। ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।